Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुले. निवेशकों ने यूएस फेडरल रिजर्व के 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती का स्वागत किया. दोनों प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त दिखाते हुए सकारात्मक वैश्विक संकेतों और फेड की नरम नीति से उत्साहित रहे.
शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त
Nifty 50 सूचकांक 25,441.05 पर खुला, जो 110.80 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं BSE Sensex 83,108.92 पर खुला और 415.21 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़ गया. विश्लेषकों ने बताया कि यह कटौती व्यापक रूप से अपेक्षित थी और इसे उभरते बाजारों के लिए सहायक माना जा रहा है.
विशेषज्ञों का विश्लेषण
बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बाग्गा ने ANI को बताया कि बाजार की प्रतिक्रिया अपेक्षाओं के अनुरूप रही. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखा रहे हैं. फेड ने रोजगार को प्राथमिकता देते हुए मुद्रास्फीति पर चिंता कम की और 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की.
उन्होंने यह भी बताया कि बाजार पहले से ही दर कटौती की उम्मीदों और आगामी आसान नीतियों पर मजबूती के लिए तैयार था. हालांकि, फेड की Dot Plot ने 2026 और 2027 में केवल एक-एक कट की संभावना दिखाई, जो कुछ निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा.
विदेशी निवेश और उभरते बाजार
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश अगले तीन महीनों में या जनवरी 2026 में नए आवंटन के साथ सकारात्मक रूप से बढ़ सकता है. यूएस डॉलर में नरमी और फेड की दर कटौती के बाद उभरते बाजारों में निवेश प्रवाह में वृद्धि की संभावना है. हालांकि, भारत में महत्वपूर्ण प्रवाह तभी अपेक्षित हैं जब कैलेंडर वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही में कमाई में मजबूती आए.
सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूती
NSE पर व्यापक आधार पर खरीदारी देखी गई. Nifty 100 में 0.40 प्रतिशत, Nifty Midcap 100 में 0.34 प्रतिशत और Nifty Smallcap 100 में 0.39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.
सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही. Nifty IT 0.97 प्रतिशत बढ़ा, Nifty Media 0.53 प्रतिशत, Nifty Pharma 0.36 प्रतिशत, Nifty Auto 0.34 प्रतिशत और Nifty FMCG 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले.
एशियाई बाजारों का रुख
एशिया में अधिकांश प्रमुख बाजार गुरुवार को हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जापान का Nikkei 225 1.36 प्रतिशत, ताइवान का Weighted Index 0.8 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ा. केवल हांगकांग का Hang Seng Index शुरुआती कारोबार में गिरावट में रहा.
Also Read: MobiKwik की तकनीकी खामी से 40 करोड़ का फ्रॉड, 2,500 खाते फ्रीज, मचा हड़कंप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

