Keir Starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केर स्टार्मर (Keir Starmer) ने भारत की आर्थिक प्रगति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की है. मुंबई दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा वाकई प्रेरणादायक है और देश 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने भारत-यूके संबंधों को “नए युग की साझेदारी” बताते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर वैश्विक स्थिरता, व्यापार और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
भारत की विकास यात्रा की सराहना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केर स्टार्मर (Keir Starmer) ने भारत की तेज आर्थिक प्रगति की तारीफ की. साथ ही , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास कि कहानी वाकई अद्भुत है और देश 2047 तक “विकसित भारत” का सपना पूरा करने की राह पर है. मुंबई में स्टार्मर ने कहा, “भारत की आर्थिक यात्रा बहुत प्रेरणादायक है. मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं कि वे 2028 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं. जो कुछ मैंने यहां देखा, उससे साफ है कि भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.”
भारत-यूके के बीच मजबूत होते रिश्ते
मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी और स्टार्मर की द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसके बाद दोनों देशों ने एक बयान जारी किया. स्टार्मर ने भारत-यूके के बीच हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) को एक “ऐतिहासिक पल” बताया. उन्होंने कहा, “यह समझौता दोनों देशों के लिए बड़ा मौका है. इससे टैक्स घटेंगे, व्यापार बढ़ेगा और लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. यह सिर्फ एक कागज़ी समझौता नहीं, बल्कि भरोसे की नई शुरुआत है.”
Also Read: Ratan Tata एक ऐसा शख्स, जिन्होंने बदल दी भारतीय उद्योग जगत की तकदीर
वैश्विक शांति पर भारत की भूमिका
स्टार्मर ने भारत के प्रयासों की भी सराहना की जो यूक्रेन और गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत-यूके की साझेदारी आज दुनिया में शांति और स्थिरता के लिए एक मजबूत स्तंभ बन रही है.दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक और वेस्ट एशिया में शांति और समुद्री सुरक्षा पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया.
नए युग की साझेदारी की शुरुआत
यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की जुलाई में हुई ब्रिटेन यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें दोनों देशों ने 6 बिलियन पाउंड के निवेश समझौते किए थे. स्टार्मर ने कहा, “हम एक आधुनिक साझेदारी कर रहे हैं, जो भविष्य पर केंद्रित है और इसे हम मिलकर आगे बढ़ाएंगे.”
Also Read: बुलेट ट्रेन सी सोने और चांदी की कीमतों की रफ्तार, जानिए आज के ताजा रेट!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

