16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Russia Trade: भारत-रूस व्यापार असंतुलन पर पीयूष गोयल का बयान, बोले- इसमें सुधार की जरूरत

India Russia Trade: पीयूष गोयल ने भारत-रूस व्यापार में बढ़ते असंतुलन पर चिंता जताते हुए कहा कि निर्यात बढ़ाना समय की जरूरत है. भारत का निर्यात 4.9 अरब डॉलर और आयात 63.8 अरब डॉलर रहने से बड़ा व्यापार घाटा बना है. उपभोक्ता वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो और सेवाओं में भारत के लिए बड़े अवसर मौजूद हैं. दोनों देशों ने 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य तय किया है.

India Russia Trade: भारत और रूस के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों के बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसमें संतुलन लाने और भारत के निर्यात को सशक्त बनाने की अभी भी बड़ी गुंजाइश मौजूद है. गोयल ने फिक्की की ओर से आयोजित भारत-रूस व्यापार मंच की बैठक में स्पष्ट कहा कि व्यापार 70 अरब डॉलर तक पहुंचने के बावजूद भारत को अपने निर्यात में और विविधता लाने की जरूरत है.

भारत के निर्यात के लिए उभरते अवसर

उन्होंने कहा कि भारत के उद्योगों के पास रूस में उत्पाद भेजने के लिए कई बड़े अवसर हैं. उपभोक्ता वस्तुएं, खाद्य उत्पाद, मोटर वाहन, ट्रैक्टर, भारी वाणिज्यिक वाहन और स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स ऐसे सेक्टर हैं, जहां भारत अपने निर्यात को बड़े पैमाने पर बढ़ा सकता है. इसके अलावा, औद्योगिक कल-पुर्जे और वस्त्र भी रूस में मजबूत संभावनाओं वाले क्षेत्र माने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक भारत इन क्षेत्रों में अपनी हिस्सेदारी नहीं बढ़ाएगा, तब तक व्यापार असंतुलन को कम करना मुश्किल होगा.

59 अरब डॉलर का व्यापार घाटा चिंता का कारण

आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 में भारत ने रूस को 4.9 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात किया, जबकि रूस से आयात 63.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया. इससे कुल व्यापार घाटा करीब 59 अरब डॉलर का रहा, जो भारत की निर्यात क्षमता और बाजार विविधीकरण की आवश्यकता को दर्शाता है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बढ़ते आयात के बीच संतुलन तभी संभव है, जब भारत रूस को अधिक प्रतिस्पर्धी और विविध उत्पादों की निर्यात आपूर्ति कर सके. दोनों देशों ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके लिए भारत के निर्यात को बढ़ाना अनिवार्य होगा.

सेवा क्षेत्र में भी भारत के पास बड़ी संभावनाएं

पीयूष गोयल ने बैठक में यह भी रेखांकित किया कि भारत सिर्फ वस्तुओं में ही नहीं, बल्कि सेवा क्षेत्र में भी रूस को बड़ी पेशकश कर सकता है. भारत की आईटी सेवाएं, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग रूस के लिए मजबूत समाधान साबित हो सकते हैं.

रूस की मांग, भारत बढ़ाए हिस्सेदारी

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मैक्सिम ओरेश्किन ने कहा कि रूस के कुल आयात में भारत की हिस्सेदारी अभी दो प्रतिशत से भी कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कृषि, औषधि, दूरसंचार उपकरण, औद्योगिक कल-पुर्जे और मानव संसाधन जैसे क्षेत्रों में भारत की आपूर्ति बढ़ाने से व्यापार अधिक संतुलित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Pan Masala MRP Rule: पान मसाला पैकेट पर अब खुदरा मूल्य अनिवार्य, कंज्यूमर अफेयर्स विभाग का बड़ा फैसला

प्रक्रियाओं में सुधार की आवश्यकता

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि रूस को भारत का निर्यात बढ़ाने के लिए व्यापार प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि भारतीय व्यवसायों को रूसी बाजार तक निर्बाध पहुंच दिलाना ही व्यापार संतुलन को सुधारने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा.

इसे भी पढ़ें: रूस जाने के बाद कितने रूबल का हो जाता है रुपया, 1000 रुपये का कितना गिर जाता है भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel