21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में निवेशकों से बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण- धारणाओं पर मत जाइए, आइए और खुद देख लीजिए

FM Nirmala Sitharaman in US: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नकारात्मक धारणा की बात करने वालों को पता होना चाहिए कि भारत में मुस्लिम आबादी 2014 और 2023 के बीच कम नहीं हुई है.

FM Nirmala Sitharaman in US: भारत के बारे में बनाई जा रही नकारात्मक पश्चिमी धारणाओं पर तीखा हमला करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत में मुस्लिम आबादी आजादी के बाद से बढ़ रही है और देश में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है. वहीं, पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी से जुड़ी सच्चाई को छुपाया जा रहा है.

भारत में 2014 और 2023 के बीच कम नहीं हुई मुस्लिम आबादी

एक परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, नकारात्मक धारणा की बात करने वालों को पता होना चाहिए कि भारत में मुस्लिम आबादी 2014 और 2023 के बीच कम नहीं हुई है. बताते चलें कि निर्मला सीतारमण आईएमएफ-विश्व बैंक की अहम बैठकों के लिए अभी वाशिंगटन में हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक भारत में आते रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया कि वे आएं और देखें कि भारत की जमीन पर क्या हो रहा है. सीतारमण ने एक चर्चा के दौरान सवालों का जवाब देते हुए कहा, मैं संभावित निवेशकों से कहूंगी कि वे भारत आएं और देखें कि वहां क्या हो रहा है.

भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बहुराष्ट्रीय कंपनियां विवेकपूर्ण हो गई हैं और विविधता ला रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए तैयार है. वित्तमंत्री ने कहा, भारत अपने कुशल युवाओं और बड़े घरेलू बाजार के कारण आकर्षक है. सीतारमण ने कहा कि भारत का विकास टिकाऊ है, क्योंकि यह अपने विनिर्माण क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास करता है और उन उत्पादों का आयात नहीं करता है जिनका देश निर्माण कर सकता है. वित्त मंत्री ने कहा कि चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम की वजह से घरेलू बाजारों की जरूरतों को पूरा करना आकर्षक हो गया है.

भारत को लचीली मूल्य श्रृंखलाओं की आवश्यकता

निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत को लचीली मूल्य श्रृंखलाओं की आवश्यकता है. हम एक पीएलआई योजना लेकर आए हैं, ताकि आपूर्ति श्रृंखलाएं घरेलू बाजारों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फल-फूल सकें. हमने उत्पादन को प्रोत्साहन दिया है, इसलिए भारत में उत्पादित वस्तुओं का भारत में उपभोग किया जाता है. साथ ही अन्य देशों को निर्यात किया जाता है. सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत चर्चाओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़े मामले से निपटने के लिए सभी देशों के लिए एक सामान्य ढांचा विकसित करना हमारा लक्ष्य हैं. वित्त मंत्री ने कहा, भारत पहले के जी20 अध्यक्षों के एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है और उन मुद्दों को सामने ला रहा है, जिन्हें भारत महत्वपूर्ण मानता है तथा इसके लिए रास्ता भी बना रहा है.

भारत में निवेश के अवसरों की भरमार

वित्त मंत्री ने शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की और ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन सहित वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद की चुनौतियों से भरी दुनिया में भारत नीतिगत निश्चितता, कुशल जनशक्ति और उच्च डिजिटल तकनीक अपनाने की दर प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप भारत में निवेश के अवसरों की भरमार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें