8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hurun Report : कोविड 19 के दौरान अमीरों की संख्या में हुई 11 % की वृद्धि, लेकिन खुशियों की हो गयी चोरी

सर्वे के अनुसार भारत में डॉलर मिलियनरी यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी है और अब इनकी संख्या 4.58 लाख हो गयी है.

कोविड महामारी ने एक ओर जहां देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला, वहीं दूसरी ओर एक सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि कोविड 19 महामारी के दौरान वर्ष 2021 में भारत में अमीरों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

अमीरों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि

सर्वे के अनुसार भारत में डॉलर मिलियनरी यानी सात करोड़ रुपये से अधिक की निजी संपत्ति वाले व्यक्तियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी है और अब इनकी संख्या 4.58 लाख हो गयी है.

आय बढ़ी लेकिन खुशियां घटी

वहीं इस सर्वे में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि इस दौरान लोगों की आय तो बढ़ी लेकिन खुशी घट गयाी. इस सर्वेक्षण का खुलासा यह है कि वर्ष 2021 में खुश रहने वाले व्यक्तियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी और यह 72 प्रतिशत से घटकर 66 प्रतिशत हो गया.

अमीरों एवं गरीबों के बीच अंतर बढ़ा

अमीरों को लेकर हुरुन की रिपोर्ट तब आयी है जब भारत में अमीरों एवं गरीबों के बीच असमानता बढ़ रही है. कुछ दिन पहले ऑक्सफैम की रिपोर्ट में भी अमीरों और गरीबों की बीच असमानता को लेकर चिंता जताई गई थी.

2026 तक और बढ़ेंगे अमीर

इस सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि साल 2026 तक भारत में डॉलर मिलियनरी की संख्या 30 प्रतिशत बढ़कर छह लाख तक पहुंच जायेगी. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में सबसे अधिक 20,300 ‘डॉलर मिलियनरी’ हैं. इसके बाद दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 ‘डॉलर मिलियनरी’ परिवार हैं.

अमीरों की पसंद मर्सिडीज बेंज

रिपोर्ट में अमीरों की पसंद का भी खुलासा हुआ है जिसमें यह कहा गया है वे अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना पसंद करते हैं और इसके लिए अमेरिका पहली पसंद है. वहीं कार के मामले में उन्हें मर्सिडीज बेंज पसंद है और वे हर तीन साल में अपनी कारों को बदलते हैं. होटल में ताज, ज्वेलरी में तनिष्क उनकी पसंद है.

Also Read: खालिस्तानियों से अपने संबंध पर अरविंद केजरीवाल सच बतायें,वरना मैं बता दूंगा, कुमार विश्वास ने दी चेतावनी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel