Upcoming IPO: अहमदाबाद स्थित एचआरएस एलुग्लेज लिमिटेड जल्द ही बाजार में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है. कंपनी का 50.9 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 दिसंबर 2024 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 दिसंबर तक निवेशक इसमें आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा, बड़े यानी एंकर निवेशक 10 दिसंबर को ही बोली लगाने का मौका प्राप्त करेंगे.
94-96 रुपये प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ के लिए 94-96 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड घोषित किया है. यह पूरा इश्यू नए शेयरों यानी फ्रेश इश्यू के रूप में जारी किया जा रहा है. कुल 53.04 लाख नए शेयर जारी होंगे, जिनका संयुक्त मूल्य लगभग 50.92 करोड़ रुपये होगा. इस धनराशि का उपयोग कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल मजबूत करने और कॉर्पोरेट कार्यों के लिए कर सकती है.
18 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
एचआरएस एलुग्लेज के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे. कंपनी ने अपनी संभावित लिस्टिंग तिथि 18 दिसंबर तय की है. एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग आमतौर पर छोटे और उभरते कारोबारों को पूंजी बाजार से फंड जुटाने का मजबूत अवसर प्रदान करती है और निवेशकों के लिए भी यह श्रेणी आकर्षक साबित होती है.
किस क्षेत्र में काम करती है कंपनी
एचआरएस एलुग्लेज लिमिटेड मुख्य रूप से बिल्डरों, ठेकेदारों, वास्तुकारों और विभिन्न संस्थानों के लिए सामग्री आपूर्ति और खरीद सहायता प्रदान करती है. कंपनी का कार्यक्षेत्र मानक तथा अनुकूलित निर्माण समाधानों के निर्माण और आपूर्ति से जुड़ा है. विशेष रूप से, एल्युमिनियम और ग्लेज़िंग उत्पादों के क्षेत्र में इसकी मजबूत उपस्थिति है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर की बढ़ती मांग के अनुकूल है.
इसे भी पढ़ें: Gond Laddu Price: जाड़े में कहां मिलेंगे गोंद के लड्डू, कितना देना पड़ेगा पैसा?
निवेशकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है आइपीओ
रियल एस्टेट और निर्माण सामग्री से जुड़ा यह कारोबार हाल के वर्षों में तेजी पकड़ रहा है. सरकारी प्रोजेक्ट्स, प्राइवेट बिल्डर्स और बड़े कॉर्पोरेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार ने कस्टम ग्लेजिंग और एल्युमिनियम संरचनाओं की मांग बढ़ाई है. ऐसे में एचआरएस एलुग्लेज लिमिटेड का विस्तार और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकती है. हालांकि, एसएमई आईपीओ में जोखिम अधिक होता है. इसलिए निवेशकों को कंपनी की वित्तीय स्थिति और भविष्य की रणनीति का मूल्यांकन अवश्य करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund में जल्दी लगा दें पैसा, रिटेल इन्वेस्टर्स की एंट्री से बदलेगी तस्वीर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

