28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC News: वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैसे कन्फर्म करें लोअर बर्थ? आईआरसीटीसी ने समझाया

एक यात्री ने कुछ दिनों पहले भारतीय रेल को ट्वीट किया और आरोप लगाया कि उसने अपने चाचा के लिए लोअर बर्थ बुक किया था, लेकिन उन्हें अपर बर्थ दे दिया गया. आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शिकायत करने वाले यात्री को उत्तर दिया और बताया कैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ का टिकट कैसे बुक कराना है.

भारतीय रेल वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में कई तरह की सुविधायें देता है. जिसमें टिकट से लेकर लोअर बर्थ में प्राथमिकता दी जाती है. हालांकि कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती, जिससे उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता. वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ बुक कैसे करें और उसे कैसे कन्फर्म करना है, इसकी भी जानकारी कई लोगों को नहीं रहती है. कई बार तो टिकट बुकिंग के दौरान ऐसा भी होता है कि सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ देने की गुजारिश के बावजूद उन्हें मिडिल या अपर बर्थ मिल जाता है. यहां आपको हम बतायेंकि सीनियर सिटीजन के लिए लोअर बर्थ कैसे बुक करना है.

एक यात्री ने असुविधा होने पर भारतीय रेल को किया ऐसा ट्वीट

एक यात्री ने कुछ दिनों पहले भारतीय रेल को ट्वीट किया और आरोप लगाया कि उसने अपने चाचा के लिए लोअर बर्थ बुक किया था, लेकिन उन्हें अपर बर्थ दे दिया गया. उनके चाचा का एक पैर नहीं है, वैसे में उन्हें अपर या मिडिल बर्थ में यात्रा करने में काफी परेशानी होती है. यात्री ने अपना पीएनआर नंबर भी अपने ट्वीट में शामिल किया. उसके बाद आईआरसीटीसी ने यात्रा को उसी ट्वीट पर जवाब भी दिया और वरिष्ठ नागरिक के लिए टिकट बुक कराने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी.

Also Read: IRCTC Tour Plan: कश्मीर में बीताएं गर्मी की छुट्टियां, जानें आईआरसीटीसी का खास प्लान

आईआरसीटीसी ने बताया, वरिष्ठ नागरिकों के लिए कैसे बुक करें लोअर बर्थ

आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शिकायत करने वाले यात्री को उत्तर दिया और बताया कैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ का टिकट कैसे बुक कराना है. आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया और लिखा, सर, पीएनआर नं 2448407929 सामान्य कोटे में बुक है. सामान्य कोटे में आप लोअर बर्थ के लिए वरीयता दे सकते हैं लेकिन बर्थ का आवंटन उपलब्धता पर निर्भर करता है. उसके बाद आपको रिजर्वेशन च्वाइस Book only if lower berth is allotted का चयन करना होगा. आईआरसीटीसी ने आगे लिखा, कृपया ध्यान दें कि सामान्य कोटे में निचली बर्थ का आवंटन पूरी तरह से उपलब्धता पर निर्भर करता है और इसमें कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है. इसके अलावा आप on duty टीटीई से संपर्क कर सकते हैं जो जरूरतमंदों को खाली लोअर बर्थ उपलबद्ध कराने के लिए अधिकृत हैं.

क्या है नियम

नियमों के अनुसार, सभी ट्रेनों में स्लीपर क्लास में प्रति कोच छह लोअर बर्थ और AC 3 टियर और AC -2 टियर क्लास में प्रत्येक कोच में 3 लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि 45 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्री और गर्भवती महिलाओं के लिए राजधानी, दुरंतो और पूरी तरह से वातानुकूलित/एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में, इस कोटे के तहत 3एसी में निर्धारित की जाने वाली बर्थों की संख्या सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 3 लोअर बर्थ प्रति कोच के मुकाबले 4 लोअर बर्थ प्रति कोच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें