36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aadhaar Card Update: 50 रुपये में Online मंगाए PVC Card, जानें खासियत और अप्लाई करने का आसान तरीका

PVC Aadhar Card: पीवीसी आधार कार्ड को सिर्फ 50 रुपये खर्च करके ऑनलाइन बनवाया जा सकता है. ऑर्डर करने के बाद यूआईएडीआई की ओर से इसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर तक भिजवा दिया जाएगा. आधार पीवीसी कार्ड 5 वर्किंग डे के अंदर आपके घर पहुंच जाएगा.

Aadhaar PVC Card, Online Order: आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी दस्तावेजों बन गया है. इसके बिना कई जरूरी काम रुक जाते हैं. आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट जैसी कई अहम जानकारियां होती है. हर किसी का आधार होना जरूरी है. इसी के लिए अब आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक नया फीचर जारी किया है. इसके तहत अब कोई भी पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकता है.

50 रुपये में मंगवाएं ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड: सबसे खास बात की यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से एक खास सुविधा दी जा रही है. इसके तहत पीवीसी आधार कार्ड को सिर्फ 50 रुपये खर्च करके ऑनलाइन बनवाया जा सकता है. ऑर्डर करने के बाद यूआईएडीआई की ओर से इसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर तक भिजवा दिया जाएगा. आधार पीवीसी कार्ड 5 वर्किंग डे के अंदर आपके घर पहुंच जाएगा. एडब्ल्यूबी आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से साझा कर दिया जाएगा.

क्या है खास: सबसे खास बात कि, पॉलीविनाइल क्लोराइड यानि पीवीसी कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह दिखाई देता है. एटीएम कार्ड की तरह मजबूत होने के कारण यह जल्दी खराब भी नहीं होता है. इसके अलावा इसके टूटने और फटने का खतरा नहीं रहता. यह (आधार पीवीसी कार्ड) पूरी तरह से वेदर प्रूफ है. इसकी प्रिंट शानदार है, और यह पूरी तरह लैमिनेटेड है. इसमें क्यूआर कोड के जरिए तत्काल ऑफलाइन वेरिफिकेशन हो जाता है.

ऐसे करें ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड

पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आधाकारिक साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर क्लिक करें. या My AADHAR में जाकर Order AADHAR PVC Card पर क्लिक करें.

इसके बाद आधार का बारह डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी दर्ज करें.

जे सिक्योरिटी कोड या कैप्चा आएगा उसे फिल कर दें.

ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी का बटन दबाए.

ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आधार पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू नजर आएगा.

अब पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और 50 रुपए की फीस जमा कर दें.

पेमेंट करने के बाद आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें