25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर लेना पड़ेगा महंगा, बढ़ सकती है कीमत

सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.8 लाख इकाई हो सकती है हालांकि इसे अभी कोरोना संक्रमण से पहले के स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा.

कोरोना संक्रमण की वजह से बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में भी मंदी आयी लेकिन अब घरों की बिक्री में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है. एनारॉक के अनुसार 2021 में सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.8 लाख इकाई हो सकती है हालांकि इसे अभी कोरोना संक्रमण से पहले के स्तर तक पहुंचने में समय लगेगा.

Also Read: पीएम आवास योजना : जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा और क्या है शर्तें, अपने घर का सपना पूरा करने के लिए ऐसे करें आवेदन

एनारॉक के शोध के अनुसार 2021 में सात शहरों में आवासीय बिक्री वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,79,527 इकाई होने की उम्मीद है. यह पिछले साल 1,38,344 थी जो अब बढ़ रही है. 2019 में सात शहरों – दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में आवासीय बिक्री 2,61,358 इकाई थी.

सलाहकार ने यह भी अनुमान लगाया कि बिक्री 2022 में 2,64,625 इकाई और 2023 में 3,17,550 इकाई तक बढ़ सकती है. आवासीय क्षेत्र 2017 से 2019 के बीच वार्षिक आधार पर अच्छी बढ़त की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : 4 जोन में बंटेगा झारखंड, 8 तरह की संरचनाओं के बनेंगे इको फ्रैंडली आवास

कोविड-19 महामारी के चलते यह हालात हैं. इस क्षेत्र के लिए 2020 शानदार साल हो सकता है. एनारॉक ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 2021 में आवासीय पेशकश में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि इस दौरान बिक्री 30 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें