HCL Tech Share Price: आज शुरुआती कारोबार में HCL Technologies का शेयर 2.01 प्रतिशत गिरकर 1,587.20 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. कंपनी का तिमाही रेवेन्यू जून 2024 में 28,057.00 करोड़ रुपये से बढ़कर जून 2025 में 30,349.00 करोड़ रुपये हो गया है. इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 4,259.00 करोड़ रुपये से घटकर 3,844.00 करोड़ रुपये हो गया और EPS में 15.70 रुपये से 14.18 रुपये की गिरावट देखी गई. कंपनी ने अंतरिम लाभांश के लिए भुगतान की तारीख 28 जुलाई, 2025 रखी है.
एचसीएल टेक का मुनाफा
HCL टेक्नोलॉजीज ने आज वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एचसीएल टेक का मुनाफा इस तिमाही में 3843 करोड़ रुपये रहा है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को “BUY” से घटाकर “HOLD” कर दिया है. शेयर का टारगेट प्राइस भी 1,700 रुपये से घटाकर 1,630 रुपये कर दिया है. जबकि मोतीलाल ओसवाल ने ₹2,000 टारगेट के साथ BUY की रेटिंग बरकरार रखी है.
कंपनी का सालाना प्रदर्शन
रेवेन्यू : 2021 में 75,379.00 करोड़ रुपये से 2025 में 117,055.00 करोड़ रुपये तक लगातार वृद्धि हुई है.
नेट प्रॉफिट: 2021 में 11,169.00 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 17,399.00 करोड़ रुपये हो गया.
EPS: 2021 में 41.07 रुपये से बढ़कर 2025 में 64.16 रुपये हो गया.
Also Read:
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.