13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona crisis से निपटने के लिए आर्थिक पैकेज की जल्द घोषणा करेगी सरकार

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उसका अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बीच सरकार ने इस महामारी से निपटने, लॉकडाउन के दौरान स्टे होम (Stay Home) के दौरान लोगों को सहूलियत देने और सहूलियत देने में अपना योगदान देने वाली कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को सहयोग देने के लिए सरकार जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिए सरकार जल्द ही आर्थिक पैकेज की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा कि देरी नहीं होगी, पैकेज की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

सीतारमण ने कर और नियामकीय शर्तों के अनुपालन की समयसीमा बढ़ाने तथा कुछ और छूट देने की घोषणाएं भी कीं. सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आयकर रिटर्न, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने और सीमा शुल्क एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क संबंधी अनुपालनों के संबंध में ढील देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे की रोकथाम के लिए आवागमन पर पाबंदी के बीच अनुपालनों आदि के लिए (वित्त वर्ष की अंतिम तिथि) 31 मार्च की अंतिम तिथि नजदीक आ गयी है. आने-जाने की पाबंदियों के कारण उद्योग और व्यवसाय जगत को काफी परेशानी हो रही है, इसलिए अनुपालन की समयसीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें