24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर बढ़ाई ब्याज दरें, एनएससी पर सबसे अधिक

सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पैसा लगाने वाले छोटे और नौकरी-पेशा निवेशकों के लिए एक जरूरी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने एनएससी पर ब्याज सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली : सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पैसा लगाने वाले छोटे और नौकरी-पेशा निवेशकों के लिए एक जरूरी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. पीटीआई-भाषा के एक ट्वीट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार ने जून तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

पीपीएफ पर ब्याज दर अपरिवर्तित

केंद्र सरकार ने 31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, सुकन्या समृद्धि खाता योजना, मासिक आय बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, और सभी डाकघर सावधि जमा सहित विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर अप्रैल के दौरान ब्याज दर में वृद्धि की. हालांकि, सरकार ने इस अवधि के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना के लिए ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की. मंत्रालय ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 70 आधार अंकों (एक फीसदी अंक 100 बीपीएस के बराबर है) तक की बढ़ोतरी की है.

किस पर कितना ब्याज

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी, किसान विकास पत्र के लिए 7.2 से 7.5 फीसदी कर दी गई है. सरकार ने पिछली तिमाही में एक, दो, तीन और पांच साल की सावधि जमा पर भी ब्याज दर क्रमश: 6.6 फीसदी, 6.8 फीसदी, 6.9 फीसदी, 6.8 फीसदी, 6.9 फीसदी, 7.0 फीसदी और 7.5 फीसदी कर दी है. मासिक आय खाता योजना के लिए ब्याज दर भी मौजूदा 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दी गई है. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए ब्याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दी गई है. इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना धारकों को अब 7.6 फीसदी से 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

Also Read: Post Office में स्मॉल सेविंग स्कीम की बढ़ी सुविधा, पैसा जमा करने वालों को मिलेगा इतना फायदा

ब्याज दर में नौ महीने में तीसरी बार संशोधन

सरकार ने पिछले नौ महीनों में तीसरी बार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. अभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 4 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, छोटी बचत ब्याज दरें, जबकि सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैं, जी-सेक पर बाजार की उपज से एक अंतराल के साथ जुड़ी होती हैं और समीक्षा की जाती हैं, तिमाही आधार पर 0-100 आधार अंकों से जी-सेक उपज के ऊपर और ऊपर के प्रसार पर तय की जाती हैं. हालांकि, छोटी बचत पर ब्याज दरों ने हमेशा बाजार दरों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक नहीं किया है. वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने बढ़ती ब्याज दर के माहौल को देखते हुए दरों में बदलाव को अधिसूचित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें