16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold–Silver Rate Today: सोने-चांदी के दाम में फिर उछाल, जानें 24 से 14 कैरेट तक के लेटेस्ट रेट

Gold–Silver Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी ने नए उच्चतम स्तर बनाए हैं. डॉलर की कमजोरी और निवेश मांग कीमतों को सहारा दे रही है.

Gold–Silver Rate Today: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चल रही हलचल का सीधा असर कीमती धातुओं की कीमतों पर दिख रहा है. सोना और चांदी दोनों ही लगातार तेजी के रुख में हैं और आए दिन नए ऊंचे स्तर छू रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सोना और चांदी ने घरेलू और वैश्विक बाजार में मजबूती दिखाई. आइए जानें आज देश के प्रमुख शहरों में 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं, साथ ही चांदी की मौजूदा कीमत पर भी नजर डालें.

घरेलू बाजार में सोना-चांदी का ताजा हाल

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक सुबह के कारोबार में 24 कैरेट शुद्ध सोना महंगा होकर 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी जोरदार उछाल के साथ 1,75,180 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में कीमतें और भी ऊंचाई पर दिखीं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राजधानी में 24 कैरेट सोना 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचा, जबकि चांदी 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई.

IBJA के अनुसार आज के सोने-चांदी के रेट

शुद्धताआज का भाव
सोना 24 कैरेट₹1,28,800 / 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,28,284 / 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,17,981 / 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹96,600 / 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹75,348 / 10 ग्राम
चांदी 999₹1,75,180 / किलोग्राम

MCX में भी दिखी जोरदार तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों में मजबूती दर्ज की गई. फरवरी 2026 डिलीवरी वाला सोने का वायदा भाव बढ़कर 1,30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ने नया इतिहास रचते हुए 1,78,649 रुपये प्रति किलोग्राम का ऑल-टाइम हाई बना दिया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड स्तर

वैश्विक बाजारों में भी सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना बढ़कर 4,261.52 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 57.85 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करती दिखी.

पिछले कारोबारी दिन क्या रहा हाल

बीते दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 3,040 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी छलांग देखने को मिली थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी जोरदार तेजी के साथ 1,32,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी लगातार पांचवें दिन बढ़त में रही और एक दिन में करीब 5,800 रुपये मजबूत हुई.

क्यों लगातार महंगा हो रहा है सोना-चांदी?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में कमजोरी, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता सोने की कीमतों को सहारा दे रही हैं. वहीं चांदी में औद्योगिक मांग, निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और शादी-विवाह के सीजन की वजह से लगातार मजबूती बनी हुई है. विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा हालात में सोना और चांदी दोनों ही सुरक्षित निवेश के रूप में पहली पसंद बने हुए हैं, जिससे आने वाले दिनों में कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं.

Also Read: 2 December Top News: कर्नाटक में ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स शुरू, चक्रवात दित्वा से तमिलनाडु में भारी तबाही, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel