27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Gold Silver Price Today: सोने के दाम में उछाल, चांदी भी चढ़ा, जानिए क्या हैं आज का रेट

Gold Silver Price Today: सोने के भाव में हर दिन बदलाव हो रहा है. इसकी दरें हर दिन बढ़-घट रही हैं. आज यानी 25 मार्च की बात करें तो देश में को सोने के भाव में हल्का उछाल है. गुड रिटर्न के मुताबिक, आज देश में 22 कैरेट सोना 48,200 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. बीते दिन इसका भाव 47,950 रुपये था.

Gold Silver Price Today: सोने के भाव में हर दिन बदलाव हो रहा है. इसकी दरें हर दिन बढ़-घट रही हैं. आज यानी 25 मार्च की बात करें तो देश में को सोने के भाव में हल्का उछाल है. गुड रिटर्न के मुताबिक, आज देश में 22 कैरेट सोना 48,200 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. बीते दिन इसका भाव 47,950 रुपये था. वहीं 24 कैरेट सोने का आज का भाव 52,590 रुपये है. बीते दिन इसका भाव 52,310 रुपये था.

जाहिर है गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को सोने के दाम में बदलाव हुआ है. आज सोने के दाम बढ़े हुए हैं. 22 कैरेट सोने के भाव में 260 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने के भाव में 280 रुपये का इजाफा हुआ है. यहां बता दें कि, उपरोक्त दरों में जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.

चांदी की दरों में भारी उछाल: सोना के साथ साथ चांदी के भाव में भी उछाल आया है. बात करें आज के चांदी की रेट की तो आज यानी 25 मार्च को लखनऊ में चांदी की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. एक किलो चांदी का रेट 68,5000 रुपये से ज्यादा है. वहीं, ये दाम कल 67,600 था. यानी सोना के साथ-साथ चांदी के दाम में भी आज उछाल आया है.

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में आई तेजी के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 232 रुपये की बढ़त के साथ 51,816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को सोना 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

बीते दिन गुरुवार को चांदी की कीमत भी 254 रुपये की बढ़त के साथ 68,312 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 25.12 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, अच्छी शुरूआत के बाद फिसला सेंसेक्स-निफ्टी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें