11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price Today : सोने की कीमत में गिरावट, चमक रही है चांदी,जानें आज का भाव

चांदी की कीमत में थोड़ा इजाफा देखा गया जिसमें चांदी सितंबर वायदा थोड़ा ऊपर की ओर था क्योंकि वे 69,575 प्रति किलोग्राम पर था जो पिछले बंद की कीमत 69,412 प्रति किलोग्राम से ज्यादा था. इसकी कीमत में 163 अधिक था.

सोने की कीमत में एक बार फिर आज गिरावट दर्ज की गयी है. सप्ताह की शुरुआत में हुई कटौती के बाद सोना और चांदी की कीमतों ने पिछले दो दिनों से रफ्तार पकड़ी थी. आज एक बार फिर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट देखी गयी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की कीमत सोना अगस्त वायदा 48,307 प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि पिछले बंद के मुकाबले यह 48,299 रुपये था.

चांदी की कीमत में थोड़ा इजाफा देखा गया जिसमें चांदी सितंबर वायदा थोड़ा ऊपर की ओर था क्योंकि वे 69,575 प्रति किलोग्राम पर था जो पिछले बंद की कीमत 69,412 प्रति किलोग्राम से ज्यादा था. इसकी कीमत में 163 अधिक था.

Also Read: Petrol Diesel Price Today: फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग, इतने बढ़ गये दाम, जानिए आज क्या है आपके शहर में तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत चार सप्ताह के उच्च स्तर को छूने के बाद स्थिर हो गयी थी. पिछले सत्र में 16 जून से 1,829.55 डॉलर के एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, हाजिर सोना 1,824.81 डॉलर प्रति औंस था.

दूसरी तरफ चांदी की कीमत 126 रुपए प्रति किलो की बढ़त के साथ 69538 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हो रहा था. । यह रेट सितंबर डिलीवरी वाली चांदी का है. वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी का रेट 188 रुपए प्रति किलो ऊपर 70840 रुपए प्रति किलो चल रहा था.

Also Read:
7th pay commission: DA बढ़ा कब से बढ़कर मिलेगा वेतन ? जानिये अपने वेतन से जुड़ी अहम बातें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी है कि कारोबारी सत्र में सोना 47,001 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 68,062 रुपये प्रति किलो था.दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के आधार पर 47,060 रुपये रही. कोलकाता में यह 47,410 रुपये है. जबकि चांदी की कीमत दिल्ली में एक किलों के आधार पर 69,500 रुपये है. कोलकाता में भी 69,500 रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel