Gold Silver Price Today: करवा चौथ (Karwa Chauth) और दीपावली (Deepawali) से पहले सोना और चांदी सस्ता हो गया है. सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 48 हजार रुपये के स्तर से नीचे आ गया. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 746 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. इसके बाद 24 कैरेट का सोना 48 हजार रुपये के स्तर से गिरकर 47379 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
इस दौरान 22 कैरेट का सोना भी 684 रुपये सस्ता होकर 44 हजार रुपये से नीचे आ गया. 22 कैरेट सोने (Gold Price) की कीमत 43,399 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. बुलियन मार्केट (Bullion Market) में चांदी (Silver Price) की कीमत 104 रुपये कम हो गयी. चांदी सोमवार को 63,186 रुपये प्रति किलो पर खुली.
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 23 कैरेट सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 743 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. वहीं 18 कैरेट के सोने की कीमतों में 560 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी. 14 कैरेट का सोना 436 रुपये सस्ता होकर 28,153 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 18 कैरेट की कीमत 36,094 रुपये रही.
बताया गया है कि वैश्विक संकेतों के कमजोर होने की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव था. MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.11 प्रतिशत बढ़कर 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,371 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.
पिछले सेशन में सोना में लगभग 1.4 प्रतिशत या 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर में लगभग 0.5 प्रतिशत की कमी आयी थी. इंटरनेशनल मार्केट्स में सोना महंगा हुआ. गोल्ड का स्पॉट प्राइस 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,770.26 डॉलर प्रति औंस पर था. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट आने की वजह से गोल्ड को सपोर्ट मिला.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

