22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: सोना-चांदी का रिकॉर्ड रैली, नवरात्रि के दूसरे दिन दामों में जोरदार बढ़त

Gold-Silver Price: वायदा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना ₹799 बढ़कर ₹1,11,750 प्रति 10 ग्राम और अक्टूबर डिलीवरी ₹1,10,608 पर पहुंचा. वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी ₹2,446 उछलकर ₹1,33,582 प्रति किलो हो गई.

Gold-Silver Price: भारत में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी का दौर जारी है. नवरात्रि के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कीमती धातुओं ने नया इतिहास रच दिया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,12,155 प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह चांदी भी उछलकर ₹1,32,869 प्रति किलो तक पहुंच गई.

दिल्ली में कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं चांदी भी ₹1,36,380 प्रति किलो (सभी कर सहित) के नए उच्चतम स्तर पर दर्ज की गई.

शुद्धता / धातुकीमत (₹)
सोना 24 कैरेट₹1,12,155 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,11,706 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,02,734 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹84,116 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹65,611 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999 शुद्धता)₹1,32,869 प्रति किलो

पिछले दिन की तेजी

सोमवार को भी सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सोना ₹2,200 चढ़कर ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा, वहीं चांदी ₹4,380 उछलकर ₹1,36,380 प्रति किलो पर बंद हुई. इस साल अब तक सोना लगभग 47% और चांदी करीब 52% महंगी हो चुकी है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम नीतियों और डॉलर की कमजोरी के चलते सोना-चांदी को मजबूती मिल रही है. इसके अलावा, केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी और निवेशकों की मजबूत मांग भी इस तेजी का मुख्य कारण है. कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों और चेयरमैन जेरोम पावेल की टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं. इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देखा गया, जहां हाजिर सोना $3,728 प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

वायदा बाजार में भी उछाल

वायदा बाजार में भी सोना-चांदी के भाव में तेज उछाल देखा गया. एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत ₹799 बढ़कर ₹1,11,750 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि अक्टूबर डिलीवरी का भाव ₹1,10,608 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. इसी तरह, मार्च डिलीवरी वाली चांदी ₹2,446 की बढ़त के साथ ₹1,33,582 प्रति किलो पर पहुंच गई.

Also Read : जीएसटी दरों में कटौती ने मचा दिया धमाल, एसी-टीवी की बिक्री में बाजारफाड़ उछाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel