Gold-Silver Price: भारत में सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी का दौर जारी है. नवरात्रि के दूसरे दिन यानी मंगलवार को कीमती धातुओं ने नया इतिहास रच दिया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,12,155 प्रति 10 ग्राम हो गई. इसी तरह चांदी भी उछलकर ₹1,32,869 प्रति किलो तक पहुंच गई.
दिल्ली में कीमतों ने बनाया रिकॉर्ड
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं चांदी भी ₹1,36,380 प्रति किलो (सभी कर सहित) के नए उच्चतम स्तर पर दर्ज की गई.
| शुद्धता / धातु | कीमत (₹) |
|---|---|
| सोना 24 कैरेट | ₹1,12,155 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 23 कैरेट | ₹1,11,706 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 22 कैरेट | ₹1,02,734 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 18 कैरेट | ₹84,116 प्रति 10 ग्राम |
| सोना 14 कैरेट | ₹65,611 प्रति 10 ग्राम |
| चांदी (999 शुद्धता) | ₹1,32,869 प्रति किलो |
पिछले दिन की तेजी
सोमवार को भी सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सोना ₹2,200 चढ़कर ₹1,16,200 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा, वहीं चांदी ₹4,380 उछलकर ₹1,36,380 प्रति किलो पर बंद हुई. इस साल अब तक सोना लगभग 47% और चांदी करीब 52% महंगी हो चुकी है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम नीतियों और डॉलर की कमजोरी के चलते सोना-चांदी को मजबूती मिल रही है. इसके अलावा, केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी और निवेशकों की मजबूत मांग भी इस तेजी का मुख्य कारण है. कोटक सिक्योरिटीज की कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों और चेयरमैन जेरोम पावेल की टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं. इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में देखा गया, जहां हाजिर सोना $3,728 प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
वायदा बाजार में भी उछाल
वायदा बाजार में भी सोना-चांदी के भाव में तेज उछाल देखा गया. एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत ₹799 बढ़कर ₹1,11,750 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि अक्टूबर डिलीवरी का भाव ₹1,10,608 प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. इसी तरह, मार्च डिलीवरी वाली चांदी ₹2,446 की बढ़त के साथ ₹1,33,582 प्रति किलो पर पहुंच गई.
Also Read : जीएसटी दरों में कटौती ने मचा दिया धमाल, एसी-टीवी की बिक्री में बाजारफाड़ उछाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

