18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के चलते दिवाली से पहले सोना रिकॉर्ड महंगा, चांदी 1 लाख को पार करने को तैयार

Gold-Silver Price: पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के बीच चीन के केंद्रीय पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से ब्याज दर में कटौती से सोने में तेजी आई. निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं.

Gold-Silver Price: दिवाली और धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद करने वालों के प्लान को तगड़ा झटका लगा है. दिवाली से ठीक पहले चीन की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से बहुमूल्य धातु सोना 80,000 के पार पहुंचकर रिकॉर्ड बनाकर बाजार फाड़ दिया है. वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने को तैयार हो गई है. फिलहाल, उसकी कीमत 5,000 रुपये प्रति किलो की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है.

सर्राफा बाजार में 750 रुपये महंगा हुआ सोना

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा 99.5% प्योर सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 99.5% प्योर सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9% प्योर सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी के भाव में 5000 रुपये की रिकॉर्ड बढ़ोतरी

वहीं, चांदी की कीमत 5,000 रुपये के जबरदस्त उछाल के साथ ऑल-टाइम पर पहुंच गई. चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं.

चीन की ब्याज दरों में कटौती से बढ़ गया सोने का भाव

कारोबारियों के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के बीच चीन के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से ब्याज दर में कटौती से सोने में तेजी आई, क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं. जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है. चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है. उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा. सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया.

वायदा कारोबार में भी सोना-चांदी महंगा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 493 रुपये बढ़कर 78,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को कारोबार के दौरान सोना 591 रुपये बढ़कर 78,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध का भाव 2,822 रुपये या 2.96 प्रतिशत उछलकर 98,224 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गए. वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.52 प्रतिशत बढ़कर 2,744.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, एशियाई बाजार में चांदी वायदा का भाव 2.91 प्रतिशत बढ़कर 12 साल के उच्चतम स्तर 34.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में टिकट का टोटा, परब पर घर कैसे आएं बिहार-झारखंड के लोग

डॉलर के समर्थन से एमसीएक्स में चांदी हुई महंगी

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी शोध विश्लेषण के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में चांदी की कीमतें 98,000 रुपये तक पहुंच गई हैं, जिसे कॉमेक्स चांदी के 34 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने से समर्थन मिला है. 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी शुरू हो गई है, क्योंकि बाजार भागीदारों को आगे और तेजी की उम्मीद है. त्रिवेदी ने कहा कि चांदी में यह उछाल न केवल अधिक किफायती कीमती धातु के रूप में इसकी अपील के कारण है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र और फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग के कारण भी है, जिससे मध्यम से लंबी अवधि में वैश्विक मांग बनी रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर शुभ मुहूर्त देखकर खरीदें सोना, माता लक्ष्मी की बरसती रहेगी कृपा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें