14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price Updates : सोना फिर हो गया सस्ता, 50 हजार के नीचे पहुंचा भाव

Gold Price Latest Updates : सोने-चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. gold rate,sone ka bhaw

Gold Price Latest Updates : सोने-चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई. 8 जनवरी को देशभर के सर्राफा बाजारों पर नजर डालें तो 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला जबकि 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हो गया. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत पर नजर डालें तो यह बीते दिन 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली जबकि 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई. सोने-चांदी की कीमत में गिरावट से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पिछले दो दिन में सोने की कीमत की बात करें तो पीली धातु के भाव में 1239 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. यहां चर्चा कर दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट चार्ट और आपके शहर की कीमत में 500 से 1000 रुपये का अंतर नजर आ सकता है.

Also Read: Fact Check : सोना खरीदने के लिए देना होगा PAN और आधार कार्ड? जानें सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का क्या है सच

दिल्ली सर्राफा बाजार : कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसकी जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने है. इससे पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,609 रुपये की हानि के साथ 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात : अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा है कि डॉलर में तेजी लौटने के बीच शुक्रवार को भारी बिक्रवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई.

सोना वायदा कीमतों में गिरावट : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 690 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,214 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 8,487 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.38 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,887.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel