26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gold Price: सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, चांदी भी 500 रुपये सस्ती

Gold Price Today: भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थितियां और कमजोर मांग है. निवेशकों को आने वाले दिनों में मूल्य में और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये गिरकर 90,450 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई.

सोने की कीमत में गिरावट

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जो मंगलवार को 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये पर आ गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चांदी भी सस्ती हुई

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. सोमवार को चांदी 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 500 रुपये कम होकर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

सोने की कीमतों में गिरावट का कारण

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए शुल्क लगाने की संभावनाओं में नरमी के संकेत मिलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग प्रभावित हुई.

इसे भी पढ़ें: पूरा भारत नहीं जानता सबसे अमीर किसानों का नाम, जान जाएगा तो करने लगेगा करोड़ों की खेती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई तेजी

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 12.56 डॉलर (0.42%) बढ़कर 3,023.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोधकर्ता कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी शुल्क की अगली लहर के सीमित प्रभाव से व्यापारियों को राहत मिली है, जिससे सोना 3,020 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है. हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव जैसे इजरायल और लेबनान के बीच सैन्य अभ्यास और गाजा में निकासी योजनाओं के कारण सर्राफा बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है.

इसे भी पढ़ें: आईपीएल के धुरंधर बल्लेबाज प्रियांश आर्या के पास कितनी है संपत्ति?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel