13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओला-उबर को टक्कर देने आ गई देसी भारत टैक्सी, सवारियों को बड़ा फायदा

Bharat Taxi: अक्सर दफ्तर जाने की जल्दी हो या अचानक आई बारिश, मोबाइल ऐप खोलते ही कैब का बढ़ा हुआ किराया आम आदमी का बजट बिगाड़ देता है. लेकिन अब प्राइवेट कंपनियों की यह मनमानी खत्म होने वाली है. केंद्र सरकार के सहयोग से 1 जनवरी 2026 को 'भारत टैक्सी' ऐप लॉन्च हो रहा है. यह ऐप न केवल आपको भारी-भरकम किराए से बचाएगा, बल्कि आपको एक ऐसी सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगा जहाँ जाम या खराब मौसम के बहाने आपसे एक भी रुपया एक्स्ट्रा नहीं वसूला जाएगा.

Bharat Taxi: देश के कैब मार्केट में निजी कंपनियों की मनमानी को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पंचकूला में एक बड़े ऐलान के साथ ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) सेवा की घोषणा की है. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 से ‘भारत टैक्सी’ ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. यह ऐप पैसेंजर्स और ड्राइवर्स दोनों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो एक पारदर्शी और किफायती विकल्प के रूप में उभरेगा.

Bharat Taxi सस्ती यात्रा का भरोसा

ओला और उबर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों को अक्सर ‘सर्ज प्राइसिंग’ की समस्या का सामना करना पड़ता है, जहाँ पीक ऑवर्स या खराब मौसम में किराया अचानक आसमान छूने लगता है. भारत टैक्सी ऐप इस परेशानी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से बाजार में आ रहा है. इसमें किराए को स्थिर रखने का प्रयास किया जाएगा, ताकि यात्रियों पर अचानक बढ़े हुए दामों का बोझ न पड़े.

ड्राइवरों के लिए डबल मुनाफा

इस नई सेवा की सबसे खास बात इसका बिज़नेस मॉडल है. अमित शाह ने बताया कि अभी प्राइवेट कंपनियां ड्राइवरों की कमाई का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा कमीशन के रूप में काट लेती हैं, लेकिन ‘भारत टैक्सी’ में ड्राइवर से कोई कमीशन नहीं लिया जाएगा. यात्री जो भी किराया देगा, वह पूरा का पूरा ड्राइवर की जेब में जाएगा. इसके अलावा, गाड़ी पर लगने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई और बीमा जैसी सुविधाएं भी सीधे ड्राइवर भाइयों को मिलेंगी. यह पूरी तरह से ड्राइवरों के कल्याण के लिए समर्पित एक सहकारी मंच होगा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और हाई-टेक फीचर्स का मेल

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस ऐप में आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इसमें रियल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग के साथ-साथ केवल उन्हीं ड्राइवर्स को जोड़ा जाएगा जिनका पुलिस वेरिफिकेशन और केवाईसी पूरी तरह से पुख्ता होगा.

यात्रियों के लिए 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके. इसके अलावा, देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को कई भारतीय भाषाओं में विकसित किया गया है.

Bharat Taxi कब से और कहां शुरू होगी यह सेवा?

भारत टैक्सी का ट्रायल रन दिल्ली और गुजरात के राजकोट में सफलतापूर्वक चल रहा है. अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि अगले एक से दो महीनों के भीतर यह सेवा पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगी. इस बड़े प्रोजेक्ट को अमूल, इफ्को, नाबार्ड और कृभको जैसे देश के 8 दिग्गज सहकारी संस्थानों का समर्थन हासिल है. लक्ष्य यह रखा गया है कि अगले दो सालों के भीतर ‘भारत टैक्सी’ देश की नंबर-1 टैक्सी सेवा बन जाए, जहाँ मुनाफा मालिक को नहीं बल्कि मेहनत करने वाले ड्राइवर को मिले.

Also Read: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! बढ़ गया ट्रेनों का किराया, 25 दिसंबर की आधी रात से लागू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel