Bank holiday December 26 2025: क्रिसमस के आसपास बैंक की छुट्टियों को लेकर हर साल लोगों के मन में कन्फ्यूजन रहता है. खासकर तब जब छुट्टी किसी खास राज्य में हो और बाकी जगह बैंक खुले हों. आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 को भी ऐसा ही हाल है. अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपके शहर में आज बैंक खुले हैं या नहीं.
क्या आज पूरे देश में बैंक बंद हैं?
जी नहीं, आज पूरे भारत में बैंक बंद नहीं हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, 26 दिसंबर को सिर्फ कुछ चुनिंदा राज्यों में ही बैंक बंद हैं. मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आज बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. इन राज्यों की राजधानियों आइजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंक शाखाएं बंद रहने वाली है.
बाकी राज्यों में बैंकिंग कामकाज कैसा रहेगा?
अगर आप इन तीन राज्यों के अलावा किसी और राज्य में रहते हैं, तो राहत की बात है. देश के बाकी हिस्सों में आज बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहने वाले हैं. यानी चेक जमा करना हो, कैश निकालना हो या किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए ब्रांच जाना हो, तो आप बिना चिंता के जा सकते हैं.
हर राज्य में छुट्टियां अलग क्यों होती हैं?
भारत में बैंक छुट्टियां राज्य के स्थानीय त्योहारों और परंपराओं के हिसाब से तय होती हैं. RBI ने छुट्टियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है, जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और RTGS से जुड़ी छुट्टियां शामिल होती हैं. इसी वजह से एक ही दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद होते हैं और बाकी जगह खुले रहते हैं.
बैंक जाने से पहले क्या ध्यान रखें?
आज की जनरेशन ज्यादातर काम ऑनलाइन कर लेती है, लेकिन कई बार ब्रांच जाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में बेहतर यही है कि बैंक निकलने से पहले अपने राज्यों की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. इससे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे.
ये भी पढ़ें: नए साल में बैंक जाने का प्लान फेल ना हो, देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

