9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate : एक सप्ताह में ऑल टाइम हाई से नीचे आया सोना, लॉकडाउन में निवेश का सुनहरा मौका

Gold Price, sone ka bhav: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान कीमती धातु सोना में निवेश करने का सुनहरा मौका है. बीते एक सप्ताह के दौरान यह ऑल टाइम हाई से गिरकर कमजोर हुआ है, जबकि इसके विपरीत चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त दर्ज की गयी है.

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान कीमती धातु सोना में निवेश करने का सुनहरा मौका है. बीते एक सप्ताह के दौरान यह ऑल टाइम हाई से गिरकर कमजोर हुआ है, जबकि इसके विपरीत चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त दर्ज की गयी है. बीते एक सप्ताह के दौरान चांदी के भाव में करीब 1390 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. भारत में सोना हमेशा विपरीत परिस्थितियों का साथी माना जाता है और लोग इसमें निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं. इस लिहाज से भी यह समय सोना की खरीद करने के लिए अनुकूल बताया जा रहा है.

Also Read: Gold Silver Price Today : शुक्रवार को एक बार फिर 47,000 के पार पहुंचा सोना, चांदी में नरमी बरकरार

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह पहले यानी 22 मई को सर्राफा बाजार में सोना की कीमत अपने सर्वकालिक ऊंचाई 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गयी. 27 मई को यह 46,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया.

हालांकि, 28 मई को इसमें थोड़ी मजबूती आयी और यह 46,995 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन 29 मई यानी कल इसमें फिर गिरावट दर्ज की गयी. 29 मई को बाजार बंद होने के समय इसकी कीमत 46,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची.

वहीं, अगर हम चांदी की बात करें, तो यह बीते एक सप्ताह में लगातार मजबूत ही हुई है. एक हफ्ते पहले 22 मई को इसकी कीमत 47,045 रुपये प्रति किलो थी. 26 मई को इसमें 580 रुपये की बढ़त दर्ज की गयी और यह 47,625 प्रति किलो के भाव पर पहुंच गयी.

इसके अलावा, 28 मई को भी इसके भाव में 280 रुपये की तेजी आयी और इसकी कीमत 47,905 रुपये प्रति किलो गयी. सप्ताह के अंत में भी 29 मई को भी इसके भाव में 530 रुपये की बढ़ोतरी हुई और बाजार बंद होने तक इसकी कीमत 48,435 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी.

अब अगर हम इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव की बात करें, तो सर्राफा बाजार में सोना के मुकाबले चांदी मजबूत हुई है, जबकि सोना अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे उतर गया. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो वे कहते हैं कि फिलहाल सोना में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel