ePaper

GDP: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब परफॉमेंस से दूसरी तिमाही में 5.4% पर आ गया जीडीपी ग्रोथ

29 Nov, 2024 6:39 pm
विज्ञापन
GDP: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब परफॉमेंस से दूसरी तिमाही में 5.4% पर आ गया जीडीपी ग्रोथ

GDP Growth

GDP: एनएसओ की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एग्रीकल्चर सेक्टर का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा. जुलाई से सितंबर महीने के दौरान एग्रीकल्चर सेक्टर 3.5% की रफ्तार से बढ़ा.

विज्ञापन

GDP: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के खराब परफॉर्मेंस की वजह से चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ घटकर 5.4% पर आ गया. शुक्रवार 29 नवंबर 2024 को सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ गिरकर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ सबसे निचले स्तर 4.3% था. हालांकि, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा. इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट 4.6% थी.

एग्रीक्ल्चर सेक्टर का बेहतरीन परफॉर्मेंस

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान एग्रीकल्चर सेक्टर का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा. जुलाई से सितंबर महीने के दौरान एग्रीकल्चर सेक्टर 3.5% की रफ्तार से बढ़ा, जबकि एक साल पहले की दूसरी तिमाही में यह 1.7% की रफ्तार से बढ़ा था. पहली तिमाही में मैन्यूफैक्चर सेक्टर की ग्रोथ रेट गिरकर 2.2% रह गई, जबकि एक साल पहले इसमें 14.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कि कितने पैसे में बनता है 1 वाला सिक्का, जान जाएगा तो खोल लेगा टकसाल

पहली छमाही में ग्रोथ रेट 6% रहने का अनुमान

एनएसओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने के साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6% रहने का अनुमान लगाया गया है. पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 8.2% पर थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.7% पर अपरिवर्तित रही थी.

इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी को बड़ी राहत, अमेरिकी आरोप के बावजूद कर्जदाताओं और निवेशकों ने नहीं की कार्रवाई

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें