Gautam Adani: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने तारापुर महाराष्ट्र साइट (टीएमएस) का दौरा कर परमाणु ऊर्जा प्रौद्योगिकी और इसके परिचालन से जुड़ी जानकारी हासिल की. इस दौरे का उद्देश्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और इसके रणनीतिक महत्व को समझना था.
अदाणी ग्रुप की ऊर्जा रणनीति
इस प्रतिनिधिमंडल में अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन और ऊर्जा रणनीति प्रभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन (टीएपीएस) ने अपने बयान में बताया कि भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के वरिष्ठ अधिकारियों और साइट प्रबंधन ने अदाणी ग्रुप के अधिकारियों को भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी.
परमाणु संयंत्र का दौरा और तकनीकी जानकारी
अदाणी ग्रुप के अधिकारियों को टीएपीएस 3 और 4 संयंत्र क्षेत्रों का दौरा कराया गया, जहां उन्हें परमाणु संयंत्र संचालन, सुरक्षा उपायों और प्रमुख प्रौद्योगिकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई. विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि परमाणु ऊर्जा भारत के ऊर्जा बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी.
बजट 2025-26 में परमाणु ऊर्जा पर बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही, 20,000 करोड़ रुपये के परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा की गई है, जिससे 2033 तक पांच छोटे और मॉड्यूलर रिएक्टर स्थापित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में 8 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 58 अंक चढ़ा
अदाणी ग्रुप का भविष्य का विज़न
अदाणी ग्रुप पहले से ही नवीकरणीय ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. ऐसे में, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती दिलचस्पी संकेत देती है कि कंपनी भारत की ऊर्जा सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले ले सकती है. गौतम अदाणी का यह दौरा भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का संकेत दे सकता है.
इसे भी पढ़ें: खादिम के कारोबार में होने जा रहा बड़ा बदलाव, मई में नई कंपनी बाजार में मारेगी एंट्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.