13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Ration Updates/Ration Card : दुकानदार दे रहा है कम राशन तो यहां करें शिकायत, दिवाली तक मिलेगा फ्री अनाज, जानिए कैसा आसानी से बनेगा राशन कार्ड

Free Ration News/ One Nation One Ration Card Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले देश को संबोधित किया था और गरीबों (Ration Card) को लेकर बड़ी घोषणा की. इस घोषणा से देश के गरीब लोगों को बड़ा लाभ (Food Distribution) पहुंचने वाला है. जी हां… पीएम मोदी ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. अब यह योजना दिवाली तक जारी रहेगी. इसका मतलब यह है कि राशनकार्ड धारक अब नवंबर तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पाने के हकदार हैं.

Free Ration News/ One Nation One Ration Card Scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले देश को संबोधित किया था और गरीबों (Ration Card) को लेकर बड़ी घोषणा की. इस घोषणा से देश के गरीब लोगों को बड़ा लाभ (Food Distribution) पहुंचने वाला है. जी हां… पीएम मोदी ने कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. अब यह योजना दिवाली तक जारी रहेगी. इसका मतलब यह है कि राशनकार्ड धारक अब नवंबर तक राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पाने के हकदार हैं.

दुकानदार नहीं दे या कम दे राशन तो क्या करें

यदि कोई दुकानदार आपको राशन कम देता है या देने में आनाकानी करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. जी हां…नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल यानी NFSA पर हर राज्यों के लिए अलग-अलग टोल-फ्री नंबर ग्राहकों को उपलब्ध कराये गये हैं. यदि आप चाहें तो एनएफएसए (NFSA) के वेबसाइट https://nfsa.gov.in को अपने कंप्यूटर या फोन पर ओपन करके यहां से नंबर निकाल सकते हैं. इस वेबसाइट पर मेल के जरिए और फोन नंबर के जरिए शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं. यहां प्रत्येक राज्य का अलग-अलग टोल-फ्री नंबर आपको नजर आयेगा. गौर हो कि हर राज्य में राशन कार्ड बनवाने का तरीका एक समान नहीं है.

Also Read: Free LPG Connection : मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए करें यह काम, मोदी सरकार आपको…
हेल्पलाइन नंबर क्यों

सरकार भ्रष्टाचार को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर कार्डधारक को उपलब्ध कराने का काम किया गया है ताकि सब्सिडी वाला राशन गरीबों तक बिना किसी बाधा के पहुंचाया जा सके. केंद्र सरकार गरीब लोगों के लिए अनाज की जमाखोरी में शामिल राशन डीलरों से प्रभावी ढंग से निपटने का प्रयास कर रही है. कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके समस्या का निपटारा कर सकता है.

दो तरह का बनता है राशन कार्ड

यहां आपको ता दें कि राशन कार्ड दो तरह का बनता है… एक बीपीएल और दूसरा एपीएल. आपको कार्ड बनवाते वक्त इसका चुनाव करना है. राशन कार्ड बनवाने के लिए हर राज्य की अपनी वेबसाइट है, आपको बस इतना करना है कि अपने राज्य की वेबसाइट पर जाकर आवदेन करना है. जैसे अगर कोई व्यक्ति झारखंड का निवासी है तो वो इस साइट पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकता है-https://jharnet.com/jharkhand-ration-card/

आवेदन करने का तरीका

यदि आप भी राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने राज्य की साइट पर जायें. यहां आपको ऑनलाइन अप्लाई राशन कार्ड का ऑप्शन नजर आएगा. इसपर क्लिक करें उसके बाद मांगी गयी तमाम जानकारी भरने का काम करें. आपको आईडी प्रूफ के तौर पर आधार या वोटर आईडी की जरूरत हो सकती है. आवेदन में मांगी गयी डिटेल भरने के बाद उसे समिट करें. वैरिफिकेशन के बाद एक महीने के अंदर आपका राशन कार्ड बनकर आ जायेगा और आप सस्ते दर पर अनाज सरकारी दुकान से ले सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें