ePaper

Free Aadhaar Update: 5 और 15 साल के बच्चों के लिए अब आधार अपडेट बिल्कुल फ्री

15 Nov, 2025 2:12 pm
विज्ञापन
Free Aadhaar Update: 5 और 15 साल के बच्चों के लिए अब आधार अपडेट बिल्कुल फ्री

अब बच्चों के लिए आधार का बायोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है.

Free Aadhaar Update: यह पहल इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि बच्चों का आधार समय पर अपडेट न होने की वजह से कई बार सरकारी सुविधाएं रुक सकती हैं. ऐसे मामलों में परिवारों को पहचान की पुष्टि में परेशानी का सामना करना पड़ता है. UIDAI ने इस समस्या को समझते हुए एक बड़ा कदम उठाया है, जो अब लाखों बच्चों के लिए राहत लेकर आएगा. अगर 5 या 15 वर्ष की उम्र में आधार अपडेट नहीं होता है, तो स्कूल में दाखिले से लेकर योजनाओं का लाभ मिलने तक कई दिक्कतें सामने आ सकती हैं. अब UIDAI ने फ्री बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा देकर सबको जागरूक कर दिया है, ताकि कोई भी बच्चा भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करे.

विज्ञापन

Free Aadhaar Update: भारत में हर किसी के लिए आधार एक जरूरी पहचान दस्तावेज बन चुका है. स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बच्चों का आधार अपडेट रहना बहुत जरूरी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए एक नई पहल शुरू की है.

ये कदम क्यों उठाया गया?

UIDAI का कहना है कि बहुत से बच्चे जब 5 साल और 15 साल की उम्र पर पहुंचते हैं, तब उनका बायोमेट्रिक अपडेट समय पर नहीं हो पाता है. कई बार जानकारी की कमी, समय न मिलना या प्रक्रिया मुश्किल लगने की वजह से बच्चों के आधार अपडेट नहीं हो पाते है. इसी समस्या को समझते हुए UIDAI ने Behavioural Insights Team (BIT) के साथ मिलकर एक नया अभियान शुरू किया है, ताकि लोगों को सही समय पर अपडेट करने की आदत और जागरूकता दोनो बढ़ सके.

ALSO READ: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM Kisan 21वीं किस्त की तारीख हुई फिक्स तैयार रहें 19 नवंबर को

बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट कब और क्यों है जरूरी?

जब बच्चा 5 साल का होता है, तब उसके फिंगरप्रिंट और आईरिस बदलते रहते हैं. इसलिए आधार में फिर से बायोमेट्रिक दर्ज करना जरूरी होता है. यही प्रक्रिया 15 साल की उम्र में भी दोहरानी पड़ती है, ताकि भविष्य में पहचान में कोई परेशानी न आए और सरकारी लाभ आसानी से मिल सके. सही जानकारी होने पर हर बच्चा बिना रुकावट आधार का उपयोग कर पाएगा.

क्या होगा खर्च और कहां होगा अपडेट?

सबसे अच्छी बात यह है कि 1 अक्टूबर 2025 से एक साल तक बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट बिलकुल फ्री रहने वाला है. माता-पिता किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर यह अपडेट करवा सकते हैं. बस बच्चे का आधार नंबर साथ ले जाना है. अधिकृत केन्द्रों की सूची भुवन आधार पोर्टल पर उपलब्ध है.

ALSO READ: Domino’s के संचालक Jubilant Foodworks के शेयरों में 9% की छलांग, कठिन हालात में भी सब पर भारी

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें