10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fake Note: आपकी जेब में रखा 500 का नोट नकली तो नहीं? ऐसे करें असली की पहचान

Fake Note बाजार में नकली नोटों का कारोबार तेजी से बढ़ने की खबरें लगातार सामने आ रही है. आरबीआई (RBI) समय-समय पर करेंसी नोट की सिक्योरिटी को और भी बढ़ाती रहती है. बावजूद इसके नकली नोटों से जुड़ी खबरें अकसर सुनने को मिलती रहती है.

Fake Note बाजार में नकली नोटों का कारोबार तेजी से बढ़ने की खबरें लगातार सामने आ रही है. आरबीआई (RBI) समय-समय पर करेंसी नोट की सिक्योरिटी को और भी बढ़ाती रहती है. बावजूद इसके नकली नोटों से जुड़ी खबरें अकसर सुनने को मिलती रहती है. ऐसे में संभव है, आपकी जेब में पड़ा कोई नोट भी नकली निकल सकता है. जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 2,08,625 नकली नोट पकड़े गए हैं.

नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे नए नोट

बता दें कि काले धन पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्र सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी की थी और नए नोट जारी किए थे. सरकार के इस फैसले के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि बाजार से जाली नोट बंद हो जाएंगे. हालांकि, शातिर दिमाग वाले अपराधियों ने नए रुपयों के भी जाली नोट भी तैयार कर लिए. जो हुबहू असली नोटों की तरह लगते हैं. ध्यान से नहीं देखने पर कोई भी धोखा खा सकता है. दरअसल, इन असली और नकली नोटों में इतना बारीक फर्क होता है कि इसे आसानी से पहचाना आम आदमी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है.

500 के नकली नोट को ऐसे पहचाने

– 500 रुपये के नोट को लाइट के सामने रखने पर खास जगहों पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा. इसके अलावा नोट को अगर आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर तब भी कुछ खास जगहों पर आपको 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

– वहीं 500 रुपये के नोट को हल्का मोड़ेंगे, तो सिक्योरिटी थ्रीड का रंग हरे से नीले कलर में बदलता हुआ नजर आएगा.

– पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

– 500 रुपये के नोट पर उसकी छपाई का वर्ष लिखा रहता है और स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट रहता है. साथ ही सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है और भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट की गई है. इसके अलावा देवनागरी में 500 रुपये प्रिंट किया गया है. इनमें से एक भी चिन्ह नहीं दिखाई दे तो सावधान हो जाएं, आपका नोट जाली हो सकता है.

– दृष्टिबाधितों के लिए भी 500 रुपये के नोट पर कुछ विशेष पहचान चिह्न दिए गए हैं, जिन्हें वे छू कर आसानी से पहचान सकते हैं. 500 रुपये के नोट में अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की तस्वीर, ब्लीड लाइन और पहचान चिन्ह खुरदरे से मुद्रित हैं, जिन्हें दृष्टिबाधित व्यक्ति छूकर महसूस कर सकते हैं.

– वहीं, बैंक के 10, 20, और 50 मूल्यवर्ग के नोट पर फ्रंट साइड में सिल्वर रंग की मशीन रिडेबल सुरक्षा धागा होता है. यह सिक्योरिटी धागा अल्ट्रावायलेट प्रकाश में रखने पर पीले रंग का प्रतीत होता है. लाइट के विपरीत रखने पर यह एक सीधी रेखा में दिखता है.

Also Read: PMGKAY Scheme: गरीबों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 80 करोड़ से अधिक लोगों को 6 महीने तक मिलेगा मुफ्त अनाज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें