7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब चुटकियों में निकलेगा PF का पैसा, EPFO ने बदले ट्रांजेक्शन के नियम, जानें नया तरीका

EPF Withdrawal New Rules: EPFO ने करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ निकासी की राह आसान कर दी है. 1 अप्रैल 2025 से लागू नए नियमों के तहत अब मेडिकल इमरजेंसी या रिटायरमेंट पर फंड निकालना और भी तेज होगा. बस अपना KYC अपडेट रखें और घर बैठे ऑनलाइन क्लेम करें.

EPF Withdrawal New Rules: नौकरीपेशा लोगों के लिए राहत भरी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपनी सेवाओं को और अधिक सुव्यवस्थित करते हुए क्लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया को अपग्रेड किया है. 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले इन नए बदलावों का सीधा उद्देश्य कर्मचारियों को उनकी मेहनत की कमाई बिना किसी भाग-दौड़ के उपलब्ध कराना है.

सेविंग्स और विद्ड्रॉल निकालने के नियम

ईपीएफ न केवल एक रिटायरमेंट फंड है, बल्कि जरूरत के समय आपका सबसे बड़ा वित्तीय सहारा भी है. अब आप गंभीर बीमारी जैसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए आंशिक रूप से फंड निकाल सकते हैं. हालांकि, पूरी रकम निकालने के लिए रिटायरमेंट या स्थायी बेरोजगारी जैसी शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा.

डिजिटल क्लेम के लिए इन 3 बातों का रखें ध्यान

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा निकालना चाहते हैं, तो इन तकनीकी औपचारिकताओं को पूरा कर लें:

  • आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) न सिर्फ चालू होना चाहिए, बल्कि उससे जुड़ा मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए.
  • आपकी आधार प्रोफाइल, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड का डेटा EPFO डेटाबेस में पूरी तरह मेल खाना चाहिए.
  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है क्योंकि अंतिम वेरिफिकेशन OTP के जरिए ही होगा.

आवेदन की स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन विधि

पीएफ निकासी की प्रक्रिया अब पहले से कहीं अधिक सरल है:

  • अपने UAN और पासवर्ड की मदद से आधिकारिक EPFO पोर्टल पर जाएं.
  • Manage टैब में जाकर सुनिश्चित करें कि आप क्लेम के लिए पात्र हैं.
  • अपनी आवश्यकतानुसार फॉर्म-31 (एडवांस), 19 (पूर्ण निकासी), या पेंशन के लिए 10C/10D को चुनें.
  • आधार आधारित OTP दर्ज करते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा.

क्लेम ट्रैक करना हुआ आसान

पैसे कब तक खाते में आएंगे, यह जानने के लिए अब आपको दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आप ‘Online Services’ में जाकर ‘Track Claim Status’ पर क्लिक करें. अपना यूनिक रेफरेंस नंबर डालते ही आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी.

Also Read: 2000 रुपए के लिए सिर्फ e-KYC काफी नहीं, PM Kisan की 22वीं किस्त के लिए अब करना होगा ये काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel