19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO की ई-पासबुक सुविधा अभी भी बंद, जानिए कैसे चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस

EPFO की E Passbook Service पिछले कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं है. कई सब्सक्राइबर्स इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं.

EPFO E Passbook Service: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ई-पासबुक सेवा सुविधा पिछले कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं है. कई सब्सक्राइबर्स इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी साझा कर रहे हैं. इस वर्ष यह दूसरी बार हुआ है, जब संस्था की ई-पासबुक सेवा तकनीकी खराबी के कारण बंद हुई है.

ई-पासबुक डाउनलोड करने में असमर्थ हैं उपयोगकर्ता

ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है. करीब एक सप्ताह से यही स्थिति बनी है. उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपनी ई-पासबुक डाउनलोड करने में असमर्थ हैं. वहीं, ईपीएफओ की ओर से कहा गया है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. बताते चलें कि ईपीएफओ की ई-पासबुक नियोक्ता और कर्मचारी दोनों द्वारा उनके ईपीएफ और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) खाते में किए गए लेनदेन के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करती है. इसमें किए गए मासिक योगदान के विवरण के साथ-साथ उन योगदानों पर संचित ब्याज भी शामिल है. पासबुक खाते में एकत्रित कुल राशि पर अर्जित वर्तमान ब्याज को भी प्रदर्शित करती है. ईपीएफओ पोर्टल के अलावा कुछ अन्य तरीके हैं, जिनके माध्यम से आप अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते है.

UMANG ऐप के जरिए पता करें बैलेंस

– उमंग ऐप को डाउनलोड करें.

– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर इसमें रजिस्ट्रेशन करें.

– इसके बाद All Services विकल्प को चुनें और EPFO ऑप्शन में जाकर View Passbook को सेलेक्ट करें.

– यहां UAN नंबर और ओटीपी दर्ज करें.

– इसके बाद आपको खाते में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी.

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें PF बैलेंस

– पीएफ अकाउंट का बैलेंस आप केवल मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं.

– इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9966044425 से मिस्ड कॉल करें.

– इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर पीएफ अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी.

– ध्यान रखें पीएफ अकाउंट बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए पता करने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) एक्टिव होना आवश्यक है.

– साथ ही UAN के साथ ही मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है.

SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

– आप चाहें तो मिस्ड कॉल के अलावा एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

– इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN नंबर टाइप करके 7738299899 नंबर पर भेज देना होगा.

– इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको खाते में जमा राशि का पता चल जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें