23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की तेलंगाना में इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 137 यात्री

बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E897 की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 137 यात्री सवार थे.

Indigo Flight Emergency Landing: बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E897 की तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, विमान में 137 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.

पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में आई दरार

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी (Varanasi to Bengaluru Indigo Flight) के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान मंगलवार सुबह 6.15 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. इस विमान में 137 यात्री सवार थे, सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. वहीं, जांच के दौरान पता चला कि पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में दरार आ गई थी. हालांकि, कुछ देर बाद प्लेन ने दोबारा उड़ान भरी.

इमरजेंसी लैंडिंग के मामले बढ़े!

इससे पहले, 1 अप्रैल, 2023 को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद एक कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. प्लेन से पक्षी टकरा गया था. पक्षी के टकराने से प्लेन की विंडशील्ड में दरार आ गई थी. इसको लेकर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) का अलर्ट जारी किया गया और 10 बजकर 50 मिनट पर प्लेन को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया. अधिकारी ने कहा कि जांच करने के बाद दोपहर करीब 1.40 बजे विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी. जबकि, पिछले महीने की 13 मार्च, 2023 को इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) की दिल्ली-दोहा फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग करानी पड़ी थी. दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया था. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका. एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें