8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रही एलन मस्क की दौलत, एक ही दिन में बटोर लिए 32 अरब डॉलर

Elon Musk Networth 2026: साल 2026 की शुरुआत में एलन मस्क ने अपनी दौलत से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. सोमवार को मस्क की संपत्ति में 32.5 अरब डॉलर का ऐतिहासिक उछाल आया, वहीं दूसरी ओर भारतीय दिग्गज मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के लिए यह दिन भारी नुकसान लेकर आया.

Elon Musk Networth 2026: दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क के लिए नए साल की शुरुआत किसी चमत्कार से कम नहीं रही है. साल 2026 के पहले सोमवार को मस्क की कुल संपत्ति में 32.5 अरब डॉलर की भारी बढ़त देखी गई, जिसने पूरी दुनिया के बाजार विशेषज्ञों को हैरान कर दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की हालिया रिपोर्ट बताती है कि इस बंपर उछाल के बाद एलन मस्क का साम्राज्य अब 644 अरब डॉलर के जादुई आंकड़े तक पहुँच गया है. यह बढ़त इतनी विशाल है कि इसने एलन मस्क और दुनिया के अन्य अरबपतियों के बीच के फासले को और भी अधिक बढ़ा दिया है.

टेस्ला के शेयरों ने भरी मस्क की तिजोरी में रफ़्तार

एलन मस्क की दौलत में आई इस सुनामी के पीछे उनकी इलेक्ट्रिक कार दिग्गज कंपनी टेस्ला के शेयरों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही टेस्ला के स्टॉक में 3.10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जिसका सीधा सकारात्मक प्रभाव मस्क की नेटवर्थ पर पड़ा. टेस्ला के प्रति निवेशकों के इस भरोसे ने न केवल मस्क को फायदा पहुँचाया, बल्कि वैश्विक स्तर पर टेक और ऑटो मार्केट में एक सकारात्मक संदेश भी भेजा है.

वैश्विक दिग्गजों के बीच मुनाफे और घाटे का खेल

मार्केट के इस उतार-चढ़ाव वाले माहौल में केवल एलन मस्क ही अकेले गेनर नहीं रहे, बल्कि दुनिया के टॉप-10 रईसों में शामिल कई अन्य चेहरों की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है. इनमें अमेज़न के जेफ बेजोस 5.89 अरब डॉलर की कमाई के साथ दूसरे सबसे बड़े गेनर बनकर उभरे हैं, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ 255 अरब डॉलर हो गई है. इसी तरह लैरी पेज और वॉरेन बफेट की संपत्ति में भी क्रमशः 1.40 अरब डॉलर और 713 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर और एनवीडिया के जेनसेन हुआंग के लिए दिन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें अपनी संपत्ति में मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा.

भारतीय उद्योगपतियों के लिए निराशाजनक रहा सोमवार

जहाँ अमेरिकी अरबपति कमाई के नए रिकॉर्ड बना रहे थे, वहीं भारत के दो सबसे बड़े औद्योगिक दिग्गज मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के लिए दिन घाटे वाला साबित हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.04 अरब डॉलर की कमी आई, जिसके बाद वह 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 18वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं दूसरी ओर, गौतम अडानी को भी 607 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा और वह अब 85.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वैश्विक रैंकिंग में 20वें पायदान पर ऑक्युपायड हैं.

Also Read: मुकेश अंबानी की साख पर लगा दांव, रूस के तेल को लेकर आई अफवाहों को किया बेनकाब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel