Elon Musk Net Worth: टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क ने अमीरी के सारे पुराने कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं. एक हालिया अदालती फैसले ने मस्क की झोली में इतनी दौलत डाल दी है कि अब वह इतिहास के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ अब $749 बिलियन (लगभग 750 अरब डॉलर) के अविश्वसनीय आंकड़े पर पहुँच गई है.
अदालती फैसले से पलटी किस्मत
मस्क की इस छलांग के पीछे डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला है. दरअसल, कोर्ट ने एलन मस्क के उस पुराने सैलरी पैकेज को बहाल कर दिया है, जिसे पहले रद्द कर दिया गया था. इस फैसले के बाद मस्क को टेस्ला के भारी-भरकम स्टॉक ऑप्शंस वापस मिल गए हैं, जिससे उनकी संपत्ति में रातों-रात अरबों डॉलर का इजाफा हुआ.
क्या था विवाद और 2018 का वो चैलेंजिंग कांट्रैक्ट?
साल 2018 में जब टेस्ला संघर्ष कर रही थी, तब कंपनी के बोर्ड ने एलन मस्क के सामने कुछ कठिन लक्ष्य रखे थे. शर्त यह थी कि यदि मस्क टेस्ला की मार्केट वैल्यू को एक खास मुकाम तक ले जाते हैं, तभी उन्हें भारी भरकम सैलरी पैकेज मिलेगा. एलन मस्क ने दिन-रात मेहनत कर टेस्ला को दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी बनाया.
लेकिन, जनवरी 2024 में एक शेयरहोल्डर की शिकायत पर निचली अदालत ने इस पैकेज को अनुचित बताते हुए रोक दिया था. एलन मस्क इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, जहाँ अब जीत उनके पक्ष में आई है.
अभी तक का सबसे बड़ा ‘पे-पैकेज’
सिर्फ पिछला हिसाब ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी एलन मस्क के रास्ते साफ हो गए हैं. हाल ही में टेस्ला के शेयरधारकों ने एलन मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर) के भविष्य के पे-प्लान को भी हरी झंडी दी है. यह राशि एलन मस्क को टेस्ला को केवल कार कंपनी से बदलकर एक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स’ दिग्गज बनाने के विजन के लिए दी जा रही है.
अमीरों की सूची में एलन मस्क का राज
अरबपतियों की संपत्ति का हिसाब रखने वाली फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, अक्टूबर 2025 में वह आधे ट्रिलियन डॉलर (370.9 बिलियन पाउंड) से अधिक की कुल संपत्ति हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बन गए. एलन मस्क अब बाकी अमीरों से इतने आगे निकल चुके हैं कि उनके पास दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लैरी पेज, की तुलना में $500 बिलियन से भी अधिक की दौलत है. उनकी इस बढ़ती रफ़्तार के पीछे न केवल टेस्ला, बल्कि उनकी अंतरिक्ष एजेंसी SpaceX की बढ़ती वैल्यू भी एक बड़ी वजह है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

