10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI दे रहा है हर महीने 60 हजार कमाने का मौका, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

आप यह कमाई SBI की ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके 100 फूट के दायरे में कोई एटीएम ना हो

अगर आप लंबे समय से कोई व्यापार शुरू करने का मन बना रहे हैं. नौकरी कभी भी जा सकती है, घर का खर्च कैसे चलेगा. कोरोना संक्रमण ने इस तरह की चिंताएं बढ़ा दी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको हर महीने कम से कम 60 हजार रुपये कमाने का शानदार मौका दे रहा है. इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना है, ना ही आपका कोई वक्त खर्च होगा और ना ही पैसा डूबने का कोई रिस्क है.

कैसे कमाई कर सकते हैं
Also Read: बंपर डिस्काउंट ऑफर : एसबीआई कम ब्याज पर दे रहा गोल्ड लोन, ऐसे करें अप्लाई

आप यह कमाई SBI की ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के माध्यम से कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखना होगा कि इसके 100 फूट के दायरे में कोई एटीएम ना हो. आपके पास 24 घंटे पावर सप्लाई की सुविधा हो. ATM ऐसी जगह हो जहां हर दिन 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता हो. ATM की जगह में छत होना चाहिए जो कि मजबूत सीमेंटेंड होना चाहिए.

कौन – कौन से कागजात हैं जरूरी

अगर आपके पास ये सारी सुविधाएं हैं और आपको लगता है कि आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो जान लीजिए किन – किन कागजात की जरूरत होगी. इसके लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड होना चाहिए. एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड या बिजली का बिल होना चाहिए. बैंक का पास. बैंक अकाउंट और पासबुक भी जरूरी है. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर दना होगा. GST नंबर की भी जरूरत होती है.

कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
Also Read: एसबीआई समेत कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों की इस स्कीम को करने जा रहे हैं बंद, जानिए कब तक उठा सकेंगे इसका लाभ?

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि कहां और कैसे आवेदन कर सकते हैं. भारत में एटीएम का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM जैसी कंपनी के पास है.

इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अप्लाई कर सकते हैं. यहां इनके कुछ नियम हैं, कुछ शर्तों के साथ आपको कुछ पैसे भी जमा करने होंगे जिसके बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel