27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

एसबीआई समेत कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों की इस स्कीम को करने जा रहे हैं बंद, जानिए कब तक उठा सकेंगे इसका लाभ?

वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने वाली इस स्कीम की डेडलाइन को बैंकों ने कई बार बढ़ाया है.

Senior Citizens Special Fixed Deposit : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) समेत कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को जल्द ही बंद करने जा रहे हैं. बैंकों की ओर से शुरू की गई यह स्कीम आगामी 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. बैंकों ने कोरोना महामारी की शुरुआत में वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए मई 2020 में स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया था. आइए जानते हैं कि इस योजना का तय डेडलाइन से पहले कैसे फायदा उठाया जा सकता है…?

क्या है स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलता है. हालांकि, देश के अधिकतर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को वैसे ही ज्यादा ब्याज देते हैं, लेकिन, स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में उस ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज का लाभ दिया जाता है. चयनित मैच्योरिटी पीरियड वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में वरिष्ठ नागरिकों को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक अतिरिक्त ब्याज मिलता है.

कई बार बढ़ाई गई स्कीम की डेडलाइन

वरिष्ठ नागरिकों को फायदा पहुंचाने वाली इस स्कीम की डेडलाइन को बैंकों ने कई बार बढ़ाया है. इस स्कीम को पहले 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया था. इसके बाद इसे दूसरी बार 31 दिसंबर 2020 और फिर 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया. इस साल के मार्च महीने के बाद इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था. इसके बाद इसे एक बार फिर 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मई 2020 में एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम का ऐलान किया था. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी ज्यादा दर से ब्याज मिलेगा. इस समय आम लोगों को 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Also Read: Post office scheme : वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 1 लाख लगाने पर मिलेगा 37,000 रुपये तक ब्याज, इनकम टैक्स में छूट अलग से

और कौन-कौन बैंक दे रहे हैं सुविधा

एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा भी ‘स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स स्कीम चलाता है. इसके साथ ही, एचडीएफसी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ के नाम से एक स्कीम की शुरुआत की थी. इसके तहत एचडीएफसी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम ऑफर कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें