32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Post office scheme : वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 1 लाख लगाने पर मिलेगा 37,000 रुपये तक ब्याज, इनकम टैक्स में छूट अलग से

Post office scheme : डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस योजना के तहत आप जिस दिन से जमा शुरू करते हैं, उसके तीन महीने बाद आपको रिटर्न मिलने लगता है. इस योजना में निवेश करने पर ब्याज भी अच्छा मिलता है. चालू वित्त वर्ष के लिए इस योजना के तहत 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.

  • कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद का जीवन संवारने के लिए भारतीय डाक विभाग चलाता है योजना

  • योजना का खाता खुलवाने के बाद पैसा जमा करने के तीसरे महीने से मिलने लगता है ब्याज

  • खाता खोलने की तारीख के बाद किसी भी समय परिपक्वता से पहले खाता बंद किया जा सकता है

Saving scheme : आज रोजगार के क्षेत्र में बरकरार अनिश्चितता की वजह से नौकरी-पेशा आदमी रिटायरमेंट के बाद के जीवन के लिए छोटी से छोटी बचत करने का प्लान बना रहा है, ताकि ढलती उम्र में आजीविका चलाने में उसे किसी के सामने हाथ फैलाना न पड़े. जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र के निकायों और संस्थानों में ऊंचे या फिर छोटे पदों पर काम करते हैं या जो लोग सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं और उन्हें निजी क्षेत्र के निकायों और संस्थानों में काम करते हैं, उनके अंदर अपना रिटायरमेंट के बाद का जीवन और भविष्य दोनों असुरक्षित महसूस होता है. इन दोनों तरह के कर्मचारियों का रिटायरमेंट के बाद जीवन को संवारने के लिए भारतीय डाक विभाग वरिष्ठ नागरिक बचत योजना चलाता है. इस योजना में 1 लाख रुपये लगाने के बाद कम से कम 37,000 रुपये का ब्याज और आयकर में छूट का लाभ मिलता है. आइए, जानते हैं कि रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित आय के लिए इस योजना में निवेश कर भविष्य को कैसे संवार सकते हैं?

क्या है योजना की खासियत

डाकघर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस योजना के तहत आप जिस दिन से जमा शुरू करते हैं, उसके तीन महीने बाद आपको रिटर्न मिलने लगता है. इस योजना में निवेश करने पर ब्याज भी अच्छा मिलता है. चालू वित्त वर्ष के लिए इस योजना के तहत 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान हर तीन महीने पर (31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर) किया जाता है. ब्याज की रकम निवेशक के खाते में ऑटो क्रेडिट हो जाती है. इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की है, जिसे बढ़ाकर 8 साल किया जा सकता है.

बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव

अगर वरिष्ठ नागरिक बचत योजना से कुल ब्याज आय 50,000 रुपये से अधिक है, तो टीडीएस (TDS) काट ली जाती है. हालांकि, फॉर्म 15 जी/15एच जमा करने पर कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा. इसके साथ ही, 80टीटीबी के तहत सीनियर सीटिजन (बचत बैंक खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, रेकरिंग डिपॉजिट्स अकाउंट्स) द्वारा जमा रकम से 50,000 रुपये तक की ब्याज आय को आयकर से छूट प्राप्त है. एसबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा सकता है.

कौन खोल सकता है योजना में खाता

  • 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति.

  • 55 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त सिविल कर्मचारी इस शर्त के अधीन कि सेवानिवृत्ति के लाभ की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकते हैं.

  • 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त रक्षा कर्मचारी इस शर्त के अधीन कि सेवानिवृत्ति के लाभ की प्राप्ति के 1 महीने के भीतर निवेश कर सकें.

  • खाता व्यक्तिगत क्षमता के रूप में या केवल पति या पत्नी के साथ खोला जा सकता है.

  • एक संयुक्त खाते में जमा की पूरी राशि केवल पहले खाताधारक के लिए ही देय होगी.

कितनी रकम से खोलें खाता

  • किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए एससीएसएस खाते में न्यूनतम जमा 1000 रुपये और 1000 रुपये के गुणक में से अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये.

  • एससीएसएस खाते में किए गए किसी भी अतिरिक्त जमा के मामले में अतिरिक्त राशि जमाकर्ता को तुरंत वापस कर दी जाएगी और केवल डाकघर बचत खाता ब्याज दर अतिरिक्त जमा की तारीख से रिफंड की तारीख तक लागू होगी.

  • इस योजना के तहत निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के लाभ के लिए योग्य है.

समय से पहले खाता बंद करना

  • खाता खोलने की तारीख के बाद किसी भी समय खाता परिपक्वता से पूर्व बंद किया जा सकता है.

  • यदि खाता 1 साल से पहले बंद किया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा और यदि कोई ब्याज दिया गया है, उसे मूलधन से काट लिया जाएगा.

  • यदि खाता खोलने की तिथि से 1 साल के बाद लेकिन 2 साल से पहले बंद किया जाता है, तो मूलधन राशि से 1.5 फीसदी राशि काट ली जाएगी.

  • यदि खाता खोलने के तिथि से 2 साल बाद लेकिन 5 साल से पहले बंद किया जाता है, तो तो मूलधन राशि से 1 फीसदी राशि काट ली जाएगी.

  • किए गए खाता विस्तार करने की तिथि से एक साल बाद बिना किसी कटौती के बंद किया जा सकता है.

परिपक्वता पर कैसे बंद किया जाएगा खाता

  • संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खोलने की तिथि से 5 साल बाद खाता बंद किया जा सकता है.

  • खाताधारक की मृत्यु के मामले में मृत्यु की तारीख से खाता डाकघर बचत खाते की दर से ब्याज अर्जित करेगा.

  • यदि पति या पत्नी एक संयुक्त धारक या एकमात्र नॉमिनी है, तो खाता परिपक्वता तक जारी रखा जा सकता है यदि पति-पत्नी एससीएसएस खाता खोलने के लिए पात्र हैं और उनके पास कोई अन्य एससीएसएस खाता नहीं

कैसे करेंगे खाते का विस्तार

  • खाताधारक संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ निर्धारित फॉर्म जमा करके परिपक्वता की तारीख से 3 साल के लिए खाते का विस्तार कर सकते हैं.

  • खाते को परिपक्वता के 1 साल के भीतर विस्तार किया जा सकता है.

  • विस्तारित खाता परिपक्वता की तारीख पर लागू दर पर ब्याज अर्जित करेगा.

Also Read: पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मिलता है FD से अधिक ब्याज, रिटायरमेंट के बाद गारंटीड इनकम का फायदा
योजना में निवेश पर कैसे मिलेगा लाभ?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को रिटायर्ड लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. अगर आप इसमें 1 लाख रुपये एकसाथ जमा करते हैं, तो हर साल का ब्याज 7400 रुपये होता है, जो हर तीन महीने पर 1850 रुपये मिलेंगे. पांच साल में ब्याज के रूप में कुल 37000 रुपये मिलते हैं. 2 लाख रुपये जमा करने पर हर साल 14800 रुपये का ब्याज बनता है और हर तीन महीने पर 3700 रुपये मिलेंगे, जबकि 5 सालों में कुल 74000 रुपये ब्याज के रूप में आएंगे. अगर आप इसमें 5 लाख जमा करते हैं, तो हर साल ब्याज के रूप में 37000 रुपये बनते हैं. हर तीन महीने पर 9250 रुपये मिलेंगे और पांच सालों में कुल 1.85 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. रिटायरमेंट फंड से अगर इस स्कीम में 10 लाख रुपये एकमुश्त जमा करते हैं, तो हर साल 74000 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. यह हर तीन महीने पर 18500 रुपये मिलेंगे. पांच सालों में कुल ब्याज 3.7 लाख रुपये होंगे.

Also Read: 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस में नकद निकासी पर देना होगा 25 रुपये चार्ज ? जानें क्या है सच

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें