e-Commerce Platform Meesho: देश में ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स को काफी पसंद किया जा रहा ही क्योंकी, इनकी मदद से लोगों को बिना घर से बाहर निकले शॉपिंग करने की सुविधा मिल रही है. ऐसे तो भारतीय मार्केट में कई ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मौजूद हैं लेकिन, आज हम खास तौर पर मीशो के बारे में बात करें वाले हैं. हाल ही इस कंपनी ने 50 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को पार किया है. अन्य शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स की तुलना में मीशो ने इस आंकड़े को ज्यादा जल्दी हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने 6 साल में 50 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को हासिल किया है.
छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का टारगेट हासिल
ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो (Meesho) ने गूगल प्ले (Google Play) और आईओएस ऐप स्टोर (iOs App Store) पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है. मोबाइल डेटा एनालिसिस फर्म डेटा डॉट एआई (Data.AI) ने बताया कि किसी भी शॉपिंग ऐप के मुकाबले मीशो ने सबसे ज्यादा तेजी से यह आंकड़ा पार किया है. एनालिसिस फर्म ने एक बयान में कहा कि मीशो ने छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का टारगेट हासिल किया.
कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर उपलब्ध
डेटा डॉट एआई के मुताबिक इसमें आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) मीशो को 2022 में मिले. मीशो में यूजर्स वृद्धि के लिए चीफ एक्सपीरियंस अफसर (CXO) मेघा अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच वाले यूजर्स की संख्या 75-80 करोड़ है और ऐसे में कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर उपलब्ध हैं. (भाषा इनपुट के साथ)