Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात को एक बार फिर दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर उनकी व्यापार को लेकर बातचीत हुई है. ट्रंप ने अपने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह आयोजित किए थे, जिसमें उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह दावा किया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने बहुत सी चीजों पर बात की, लेकिन ज्यादातर व्यापार की दुनिया पर केंद्रित थी.” ट्रंप ने आगे कहा कि एनर्जी भी बातचीत का हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से अपनी तेल खरीद को कम करेगा. ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदने वाले हैं. वह भी उस युद्ध को खत्म होते देखना चाहते हैं, जितना मैं चाहता हूं.”
ट्रंप ने पीएम मोदी को दीं दिवाली की शुभकामनाएं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहेंगे और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहेंगे.
रूसी तेल को लेकर ट्रंप के दावे पर भारत की दो टूक
ट्रंप का यह फोन ऐसे समय आया है, जब हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है. भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेफॉर्म ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप, दिवाली की शुभकामनाओं और फोन के लिए धन्यवाद. रोशनी का यह पर्व भारत और अमेरिका जैसे महान लोकतंत्रों के बीच एकजुटता और शांति का प्रतीक बने.’’
तीन बार हुई है फोन पर बातचीत
16 सितंबर के बाद यह तीसरी बार है, जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. बातचीत ऐसे समय में हुई है, जब व्यापार शुल्क और तेल आयात जैसे मुद्दों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. अमेरिका ने भारत के रूसी तेल पर 25% शुल्क लगाया है, जिसे भारत ने ‘‘अनुचित और अविवेकपूर्ण’’ बताया है.
इसे भी पढ़ें: Price Hike: चीन के एक कदम से भारत में गेहूं पैदा करना पड़ेगा महंगा, सरसों निकालेगा तेल
अमेरिका में दिवाली समारोह में ट्रंप का संबोधन
ट्रंप ने मंगलवार रात व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें भारत के राजदूत विनय क्वात्रा और कई प्रमुख भारतीय मूल के उद्योगपति शामिल हुए. इस अवसर पर ट्रंप ने फिर दावा किया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा.
इसे भी पढ़ें: माता-पिता, बच्चे या परिवार को महंगा गिफ्ट देने पर लगता है टैक्स, जानें क्या कहता है नियम?
भारत के साथ संबंधों को ‘महत्वपूर्ण’ बताया गया
अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. गोर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी से भी बातचीत की और कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को ‘‘महत्व’’ देता है.
इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

