ePaper

फिल्म शोले के काम के लिए Dharmendra ने कितनी ली थी फीस ?

24 Nov, 2025 3:43 pm
विज्ञापन
फिल्म शोले के काम के लिए Dharmendra ने कितनी ली थी फीस ?

वीरू के किरदार में धर्मेंद्र का अंदाज आज भी याद किया जाता है.

Dharmendra's Fees in Sholay: बॉलीवुड के ही-मैन और पद्मभूषण सम्मानित अभिनेता धर्मेंद्र का नाम सुनते ही आज भी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. फिल्म शोले में उनके वीरू के किरदार ने उन्हें हमेशा के लिए हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर कर दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस दौर में इस सुपरस्टार को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली थी? दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता थे. उनके स्टारडम और लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. आज धर्मेंद्र को याद करते हुए इसी खास पहलू पर एक नजर डालते हैं.

विज्ञापन

Dharmendra’s Fees in Sholay: भारतीय सिनेमा की क्लासिक मानी जाने वाली फिल्म शोले सिर्फ अपनी कहानी, डायलॉग और किरदारों की वजह से मशहूर नहीं है, बल्कि इस फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें आज भी फैंस को चौंका देती हैं. इनमें से एक बड़ी बात यह है इस फिल्म में एक्टर्स को उस दौर में आखिर कितनी फीस मिली है. इन्हीं एक्टर्स में फिल्म अभिनेता पद्मभूषण धर्मेन्द्र भी शामिल हैं जिनका निधन 24 नवंबर 2025 को हो गया. अब सवाल यह पैदा होता है की जब धर्मेन्द्र इस फिल्म की मुख्य भूमिका में थे तब उन्हें कितनी फीस मिली होगी. आज की नई पीढ़ी के लिए यह जानना वाकई रोचक होगा कि जिन सितारों को वे आज बड़े पर्दे के दिग्गज मानते हैं उनकी कमाई उस समय कितनी थी.

हीरो में सबसे आगे कौन थे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र जिन्होंने फिल्म में वीरू का किरदार निभाया था, उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली थी. उनकी लोकप्रियता और स्टारडम को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें लगभग 1.5 लाख रुपये दिए थे. उनके बाद नंबर आया संजीव कुमार का जिन्होंने फिल्म में ठाकुर बलदेव सिंह का दमदार किरदार निभाया था. ठाकुर साहब को इस रोल के लिए 1.25 लाख रुपये मिले थे.

अमिताभ को कितनी मिली थी फीस?

आज अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह कहलाते हैं, लेकिन शोले के समय उनकी स्टार वैल्यू उतनी बड़ी नहीं थी. इसी कारण फिल्म में जय के किरदार के लिए उन्हें 1 लाख रुपये की फीस मिली थी. वहीं अमजद खान, जिन्होंने गब्बर सिंह जैसा आइकॉनिक विलेन निभाया उन्हें 50 हजार रुपये मिले थे.

हीरोइन की कमाई कितनी थी?

फिल्म की लीडिंग लेडी हेमा मालिनी, जो उस समय भी बेहद लोकप्रिय थीं, उन्हें बसंती के रोल के लिए 75 हजार रुपये मिले थे. वहीं जया बच्चन, जो फिल्म में राधा का किरदार निभा रही थीं. उन्हें केवल 35 हजार रुपये की फीस मिली थी. आज के करोड़ों के बजट वाले बॉलीवुड में ये रकम बेहद छोटी लगती है, लेकिन उस दौर में यही बड़े सितारों की सैलरी थी.

ALSO READ: Dharmendra Death: धर्मेंद्र नहीं रहे, 89 साल की उम्र में हुआ बॉलीवुड के ही-मैन का निधन, आखिरी बार इस फिल्म में आएंगे नजर

ALSO READ: Dharmendra Death, Sikh Funeral Rites: नहीं रहे ही-मैन धर्मेंद्र, सिख परंपरा में कैसे होता है अंतिम संस्कार? जानें पूरी प्रक्रिया

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें