35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Dhanteras 2020, Gold Rate : धनतेरस पर मिल सकता है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, फिर गिरा सोना-चांदी का भाव, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Dhanteras 2020, Gold Rate latest news : धनतेरस (Dhanteras) आने वाला है. आम तौर पर धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. धनतेरस पर सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. वे इस मौके पर सस्ते में इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसका कारण यह है कि सर्राफा बाजार (Bullion Market) में मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि धनतेरस के पहले सोना-चांदी की कीमतें कम होने की वजह से त्योहार के दिन इन दोनों धातुओं की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है.

Dhanteras 2020, Gold Rate latest news : धनतेरस (Dhanteras) आने वाला है. आम तौर पर धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold Silver Price) खरीदना बेहद शुभ और लाभकारी माना जाता है. धनतेरस पर सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. वे इस मौके पर सस्ते में इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसका कारण यह है कि सर्राफा बाजार (Bullion Market) में मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि धनतेरस के पहले सोना-चांदी की कीमतें कम होने की वजह से त्योहार के दिन इन दोनों धातुओं की मांग में बढ़ोतरी हो सकती है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में 662 रुपये टूटा सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 662 रुपये टूटकर 50,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी में 1,431 रुपये का नुकसान

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इसी तरह चांदी भी 1,431 रुपये के नुकसान से 62,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,886 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, चांदी 24.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

बढ़ सकती है त्योहारी खरीद

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, धनतेरस से पहले सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का फायदा त्योहारी खरीद में देखने को मिल सकता है. इससे ग्राहक और दुकानदारों दोनों को फायदा हो सकता है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में ‘करेक्शन’ से धनतेरस से पहले इसकी त्योहारी खरीद बढ़ सकती है.

50 हजार के नीचे रह सकता है सोना

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्बिसेजे के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी की राय में सोने में यह गिरावट शेयर बांड जैसी ज्यादा जोखिम भरी संपत्तियों की ओर निवेशकों का झुकाव अचानक बढने से है. यह झुकाव अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के साथ-साथ कोविड19 की वैक्सीन के विकास में फाइजर की सफलता की अप्रत्याशित घोषणा से है. उनकी राय में सोना अभी 49,600-50,900 के दायरे में रह सकता है.

Also Read: Dhanteras 2020 : धनतेरस के दिन इन 4 चीजों की भूलकर भी न करें खरीदारी, मानी जाती है बहुत ही अशुभ

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें