13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्ज के जाल से मुक्ति के 5 कारगर उपाय, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी

Debt Freedom: कर्ज के जाल से बाहर निकलना बेहद जरूरी है. हम आपको इससे निकलने के 5 प्रभावी तरीके बताने जा रहे हैं. बजट बनाएं, उच्च ब्याज वाले कर्ज पहले चुकाएं, अतिरिक्त आय कमाएं, कर्ज को रीफाइनेंस करें और आपातकालीन फंड तैयार करें. यह रिपोर्ट आपको वित्तीय अनुशासन सिखाएगी और कर्ज प्रबंधन के लिए सही रणनीति देगी. इसमें कर्ज से मुक्ति पाने के लिए वित्तीय सलाहकार की मदद लेने की सलाह भी शामिल है. अनुशासित रहकर और स्मार्ट तरीके अपनाकर कर्ज के बोझ से छुटकारा पाएं. अपनी वित्तीय आजादी की राह आसान बनाएं और तनावमुक्त जिंदगी जिएं.

Debt Freedom: पैसा हर आदमी की जरूरत है, लेकिन हर आदमी को उसकी जरूरत के हिसाब से पैसा नहीं मिलता. ऐसी स्थिति में वे अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कर्ज का सहारा लेते हैं. खासकर, भारत कुल आबादी में से अधिकतर लोगों का जीवन कर्ज पर ही गुजरता है और मरते दम तक कर्ज से मुक्ति नहीं पाते. एक बार कर्ज के जाल में फंसने के बाद आदमी लगातार उसमें धंसते चला जाता है. कर्ज का यह जंजाल आदमी की जिंदगी को तनावपूर्ण बना देता है. लेकिन, कुछ होशियार लोग सही रणनीति अपनाकर इससे बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. यहां पर हम आपको कर्ज के जंजाल से निकलने के 5 प्रभावी तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको कर्ज से मुक्ति दिलाने में मदद करेंगे.

बजट बनाएं और खर्चों पर लगाम लगाएं

सबसे पहले अपनी मासिक आय और खर्चों का हिसाब करें. एक सख्त बजट बनाएं और गैर-जरूरी खर्चों (जैसे बाहर खाना, अनावश्यक शॉपिंग) को कम करें. हर महीने बचत का एक हिस्सा कर्ज चुकाने में लगाएं. इससे आपकी वित्तीय स्थिति साफ होगी.

उच्च ब्याज वाले कर्ज को पहले चुकाएं

अगर आपके पास कई कर्ज हैं, तो सबसे पहले उस कर्ज को चुकाएं, जिसका ब्याज दर सबसे ज्यादा है, जैसे क्रेडिट कार्ड लोन. इसे “एवलांच मेथड” कहते हैं. इससे आप लंबे समय में ब्याज के बोझ को कम कर सकते हैं.

अतिरिक्त आय के स्रोत तलाशें

पार्ट-टाइम जॉब, फ्रीलांसिंग या कोई छोटा बिजनेस शुरू करके अतिरिक्त आय कमाएं. इस पैसे को सीधे कर्ज चुकाने में लगाएं. उदाहरण के लिए ऑनलाइन ट्यूशन या स्किल-बेस्ड सर्विसेज (जैसे ग्राफिक डिजाइन) अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

कर्ज को रीफाइनेंस या कंसोलिडेट करें

अगर ब्याज दरें ज्यादा हैं, तो अपने कर्ज को रीफाइनेंस करें. कम ब्याज दर वाला नया लोन लेकर पुराना कर्ज चुकाएं या फिर कई कर्जों को एक कंसोलिडेटेड लोन में बदलें, जिससे मासिक भुगतान आसान हो और ब्याज कम लगे.

आपातकालीन फंड बनाएं और लोन से बचें

भविष्य में कर्ज लेने से बचने के लिए एक आपातकालीन फंड बनाएं, कम से कम 3-6 महीने के खर्च के बराबर). साथ ही, कर्ज चुकाने के बाद अनुशासित रहें. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और अनावश्यक लोन से दूर रहें.

इसे भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम! आपकी जेब और जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

अंतिम सलाह: वित्तीय सलाहकार से मदद लें

अगर कर्ज बहुत ज्यादा है, तो किसी वित्तीय सलाहकार से मदद लें. वे आपको कर्ज प्रबंधन योजना (Debt Management Plan) बनाने में मदद कर सकते हैं. अनुशासन और सही रणनीति के साथ आप कर्ज के जाल से जल्द बाहर निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की दोस्ती और सख्ती! भारत के साथ व्यापार वार्ता में बड़ा दांव, पीएम मोदी को बताया ‘महान’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel