DDA Housing Scheme: दिल्ली में गरीबों को अब अपना घर मिलेगा. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राजधानी में किफायती आवास उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जन साधारण आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है. यह पहल सात नवंबर 2025 से शुरू की गई, जिसके तहत लगभग 1,500 फ्लैट लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए पेश किए जा रहे हैं.
प्रमुख इलाकों में फ्लैटों की पेशकश
डीडीए की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस योजना में शामिल सभी आवास दिल्ली के ऐसे क्षेत्रों में बनाए गए हैं, जो परिवहन, शिक्षा और रोजगार के केंद्रों से अच्छी तरह जुड़े हैं.
इन इलाकों में शिवाजी मार्ग, रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी और नरेला शामिल हैं. इन जगहों को इसलिए चुना गया है, ताकि आवासीय सुविधाओं के साथ-साथ नागरिकों को शहर के मूल ढांचे तक आसान पहुंच मिल सके.
पहले ही दिन दिखा जनता का उत्साह
डीडीए के अनुसार, योजना के शुरू होते ही नागरिकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. पहले ही 24 घंटों में 1,000 से अधिक फ्लैट बुक हो गए. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दिल्ली में सस्ती आवास योजनाओं को लेकर लोगों में कितना विश्वास और रुचि है. खास बात यह रही कि रोहिणी, रामगढ़ कॉलोनी और शिवाजी मार्ग के सभी फ्लैट पहले ही दिन पूरी तरह बुक हो गए.
उप राज्यपाल ने जताई संतुष्टि
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने इस योजना की प्रगति की समीक्षा की और इसकी तेजी से होती बुकिंग पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि यह डीडीए की पारदर्शी और कुशल कार्यशैली को भी दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सिर्फ सैलरी में ही नहीं होगी बढ़ोतरी, मिलेंगे कई और फायदे! जानें क्या?
योजना का उद्देश्य और आगे की दिशा
डीडीए की यह योजना उन परिवारों को घर उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, जो राजधानी में ऊंचे किराए या अनौपचारिक बस्तियों में रह रहे हैं. डीडीए आने वाले महीनों में तीसरे चरण की तैयारी भी कर रहा है, जिससे दिल्ली में किफायती आवास की उपलब्धता और बढ़ाई जा सके. यह कदम सभी के लिए आवास (हाउसिंग फॉर ऑल) के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: लाहौर में चिकेन 318 रुपये किलो तो अदरक 480 रुपये, पाकिस्तानियों की थाली से आलू-टमाटर गायब
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

