19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Fraud: ‘रोमांस स्कैम’ में बुजुर्ग महिला ठगी की शिकार, स्कैमर बोला ऑक्सीजन खरीदनी है, अंतरिक्ष में फंसा हूं

Cyber Fraud: जापान के होक्काइडो में 80 वर्षीय महिला ऑनलाइन रोमांस स्कैम का शिकार बनी. एक ठग ने खुद को अंतरिक्ष यात्री बताकर कहा कि वह अंतरिक्ष यान में फंसा है और ऑक्सीजन खरीदने के लिए पैसे चाहिए. महिला ने 5 लाख रुपये से अधिक गं

Cyber Fraud: प्रेमजाल’ में फंसाकर ठगी करने की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं. मगर जिस घटना का जिक्र हम करने जा रहे हैं, वैसा मामला शायद ही आपने पहले सुना हो. जापान की एक बुजुर्ग महिला को उनके तथाकथित ‘एस्ट्रोनॉट प्रेमी’ ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. ठग ने ये बहाना बनाया कि वह फिलहाल अंतरिक्ष में फंसा हुआ है और उसकी ऑक्सीजन खत्म हो रही है.

CBS न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला की उम्र लगभग 80 साल है और वह जापान के उत्तरी क्षेत्र होक्काइडो में रहती हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने धोखा दिया, जिसने खुद को “अंतरिक्ष यात्री” बताया. उस ठग ने महिला से झूठ कहा कि वह फिलहाल अंतरिक्ष यान में है और उसकी ऑक्सीजन खत्म होने

कैसे हुआ धोखा?

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, जुलाई में महिला की मुलाकात इस शख्स से सोशल मीडिया पर हुई. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला को उस पर भरोसा होने लगा. एक दिन उसने महिला को संदेश भेजा कि वह फिलहाल अंतरिक्ष में है और हमला झेल रहा है. उसने कहा कि उसे तुरंत ऑक्सीजन खरीदने के लिए पैसे की जरूरत है. महिला भावनाओं में बह गईं और करीब 10 लाख येन (करीब 6.7 लाख रुपये) ठग को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

अकेलापन बना कमजोरी

स्थानीय मीडिया के अनुसार, महिला अकेली रहती थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने उस शख्स के प्रति भावनाएं विकसित कर लीं और इसी कमजोरी का ठग ने फायदा उठाया. पुलिस ने कहा कि इस तरह की घटनाएं “रोमांस स्कैम” कहलाती हैं और इनमें अक्सर बुजुर्ग लोग फंस जाते हैं.

जापान में आम हैं ऐसे फ्रॉड

जापान दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्ग आबादी वाला देश है (पहले नंबर पर मोनाको है). यहां अक्सर बुजुर्ग लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं. “इट्स मी” स्कैम में अपराधी खुद को परिवार का सदस्य बताकर मुसीबत का बहाना बनाते हैं और पैसे मांगते हैं. कई बार बुजुर्गों को झूठे “रिफंड” के नाम पर एटीएम से पैसे निकलवाए जाते हैं.

वैश्विक समस्या बन चुका है रोमांस स्कैम

ऑनलाइन फ्रॉड अब वैश्विक समस्या है. अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में अकेले अमेरिका में 64,000 से ज्यादा लोग रोमांस स्कैम का शिकार हुए और इसमें एक अरब डॉलर से ज्यादा की रकम गंवाई गई. 2019 में यह आंकड़ा 50 करोड़ डॉलर था.

अमेरिका की कांग्रेस की सदस्य ब्रिटनी पीटर्सन ने कहा कि ऑनलाइन डेटिंग साइट्स इस्तेमाल करने वाले लगभग आधे लोगों ने बताया है कि किसी न किसी ने उन्हें ठगने की कोशिश की.

वहीं, रिपब्लिकन सांसद डेविड वलाडाओ का कहना है कि “ठग अब इतने चालाक हो चुके हैं कि कोई भी आसानी से उनके झांसे में आ सकता है.” पुलिस ने साफ कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपसे पैसों की मांग करे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना पुलिस को दें.

Also Read: होटल रूम और एयर टिकट पर नया टैक्स, समझें GST 2.0 का असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel