11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिहाड़ी मजदूर और छोटे व्यापारियों को राहत देने की तैयारी, मोदी सरकार 70000 करोड़ के आर्थिक पैकेज की करेगी घोषणा

Coronavirus महामारी से बेपटरी हुई indian economy को फिर से पटरी पर लाने के लिए केन्द्र सरकार 7000 करोड़ रुपये की दूसरी आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है. इसके लिए PMO और वित्त मंत्रालय की टीम लगातार काम कर रही है. सरकार की कोशिश है कि आर्थिक पैकेज की घोषणा कर मझले और छोटे उद्योग को फिर से संचालित किया जाये.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए केन्द्र सरकार7000 करोड़ रुपये की दूसरी आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकती है. मोदी सरकार छोटे व्यापारियों और मदजूरों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाने की तैयारी में है, जिससे अर्थव्यवस्था फिर से रफ्तार पकड़े. इसके लिए पीएमओ और वित्त मंत्रालय की टीम लगातार काम कर रही है. सरकार की कोशिश है कि आर्थिक पैकेज की घोषणा कर मझले और छोटे उद्योग को फिर से संचालित किया जाये.

पीएमओ ने पिछले सप्ताह ही आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समूह का गठन किया था. यह समूह दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहा है. यह समूह न केवल अर्थव्यवस्था के दर्दनाक पहलू को देख रहा है, बल्कि लॉकडाउन की वजह से रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे लोगों की जरूरतों पर भी गौर कर रहा है.

Also Read: Corona Effect : मुकेश अंबानी की संपत्ति दो महीने हर रोज औसतन 30 करोड़ डॉलर गिरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमेटी में काम कर रहे दो लोगों ने बताया कि यह घोषणा जल्द ही होगी और सरकार कामगार मजदूर, छोटे उद्योग वाले सभी लोगों को राहत देगी. कमेटी के एक सदस्य ने बताया, इस फंड का उद्देश्य छोटे अद्योगिक इकाइयों को पटरी पर लाने की है. साथ ही जो मजदूर और किसान दिहाड़ी पर काम करते हैं उनको राहत देने की योजना है.

1.70 लाख करोड़ का पैकेज– इससे पहले, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 1.70 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया था. सरकार ने अपने घोषणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों मुफ्त में राशन और राहत पैसे देने की बात कही है. साथ ही इनकम टैक्स भरने की तिथि से में लोगों को छूट दी गयी है.

Also Read: Corona Effect : कोरोना से पाकिस्तान में 1.85 करोड़ लोग होंगे बेरोजगार

लॉकडाउन के हिसाब से फैसला– आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सरकार दूसरी राहत पैकेज की घोषणा लॉकडाउन के हिसाब से करेगी. माना जा रहा है कि लॉकडाउन कि अवधि 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें