10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business Breaking News : फॉक्सवैगन समूह की 2022 में भारत में बिक्री 85 फीसदी बढ़ी

Business Breaking Live Updates : घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104 अंक टूट गया. वहीं, एनएसई के निफ्टी में भी करीब 32 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, इस दौरान अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिका डॉलर के मुकाबले करीब 3 पैसे चढ़कर 82.87 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, भारत के करीब 6,100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर लगे वाई-फाई के मौद्रिकरण के लिए रेलटेल ने एफआईएसएसटी और येलो इंक के साथ में करार किया है. सेबी ने सिंह बंधुओं से समेत सात लोगों को 48.15 करोड़ रुपये जमा कराने संबंधी नोटिस भेजा है.

लाइव अपडेट

फॉक्सवैगन समूह की 2022 में भारत में बिक्री 85 फीसदी बढ़ी

जर्मनी के वाहन विनिर्माता समूह फॉक्सवैगन की 2022 में भारत में बिक्री 85.48 फीसदी बढ़कर 1,01,270 इकाई हो गई. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2021 में समूह ने भारत में कुल 54,598 वाहन बेचे थे. भारत में कंपनी की मौजूदगी स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पॉर्श और लैंबर्गिनी ब्रांड के जरिए है और समूह की रणनीति की अगुवाई यहां पर स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) करती है. एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोरा ने एक बयान में कहा कि कंपनी की वैश्विक विस्तार योजनाओं के लिए भारत एक अहम बाजार है. उन्होंने कहा कि भारत समूह के लिए अहम विनिर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है.

रेडियंट कैश मैनेजमेंट के शेयर की बाजार में दस फीसदी की वृद्धि के साथ हुई शुरुआत

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के शेयर की 94 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले बुधवार को बाजार में शुरुआत करीब दस फीसदी की बढ़त के साथ हुई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.63 फीसदी की बढ़त के साथ 99.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. फिर यह 15.37 फीसदी की बढ़त के साथ 108.45 रुपये पर आ गया. एनएसई पर कंपनी का शेयर 9.57 फीसदी की बढ़त के साथ 103 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. शुरुआती सौदों में बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,090.02 करोड़ रुपये था. रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 388 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले महीने 53 फीसदी अभिदान मिला था. इसके लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

सत्या नडेला ने कहा, भारत के लिए माइक्रोसॉफ्ट की प्रतिबद्धता बहुत अधिक है

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्या नडेला ने आर्थिक वृद्धि और प्रौद्योगिकी के जरिए समावेश और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि कंपनी की ‘भारत के प्रति बहुत अधिक प्रतिबद्धता’ है. माइक्रोसॉफ्ट के ‘टेक फॉर गुड एंड एजुकेशन’ कार्यक्रम में नडेला ने ये बातें कहीं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और लोकोपकारी कार्य के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी के प्रभावों को रेखांकित करना था.

दिसंबर में भारत के सेवा क्षेत्र में वृद्धि छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची

बाजारों के लिए अनुकूल परिस्थितियों और नए काम में तेजी से दिसंबर में भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक नवंबर में 56.4 पर था और यह दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया, जो सेवा गतिविधियों में तेज वृद्धि का संकेत देता है.

एनसीएलएटी ने गूगल को दिया जुर्माने की राशि भुगतान करने का निर्देश

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण ने गूगल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10 फीसदी हिस्सा जमा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश के खिलाफ गूगल की याचिका स्वीकार की, सीसीआई को नोटिस जारी किया.

सेबी ने सिंह बंधुओं समेत सात को 48.15 करोड़ रुपये जमा करने के लिए नोटिस भेजा

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने रेलिगेयर फिनवेस्ट का कोष दूसरी जगह भेजने के एक मामले में मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह समेत सात लोगों को 48.15 करोड़ रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को यह नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह राशि 15 दिन में जमा करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर नियामक ने संबंधित लोगों की संपत्तियों एवं बैंक खातों को कुर्क करने की चेतावनी भी दी. सेबी ने यह नोटिस संबंधित लोगों पर लगाए गए जुर्माने को नहीं भरे जाने पर भेजा है. गत जुलाई में सेबी ने इस मामले में 60 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. हालांकि, सेबी ने अपने नए नोटिस में ब्याज एवं वसूली लागत को मिलाकर 48.15 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है.

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या दिसंबर में 1.29 करोड़ पर, कोविड-पूर्व स्तर को पार

घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या दिसंबर, 2022 में 1.29 करोड़ पर पहुंच गई है. इसके साथ ही घरेलू उड़ानों के यात्रियों का आंकड़ा कोविड-पूर्व के स्तर को पार कर गया है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह उद्योग के लिए एक अच्छा संकेत है. दिसंबर, 2019 में घरेलू उड़ानों से 1.26 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी. सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ के जरिये इन आंकड़ों की जानकारी दी. मंत्री ने ट्वीट किया कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में अच्छा रुख देखने को मिल रहा है. यह विमानन क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है.

पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दर 0.50 प्रतिशत बढ़ाई

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में आधा फीसदी की वृद्धि की है. बैंक ने यह कदम अधिक जमा प्राप्त करने के इरादे से उठाया है. पीएनबी ने एक बयान में कहा कि दो करोड़ रुपये से कम की एक साल से तीन साल की एफडी पर अब 6.75 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. अभी तक यह दर 6.25 फीसदी थी. बैंक ने कहा कि नई दरें एक जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. इसके साथ ही, पीएनबी उत्तम योजना के तहत ब्याज दर को 6.30 से बढ़ाकर 6.80 फीसदी किया गया है. इस योजना में परिपक्वता से पहले निकासी का विकल्प नहीं होता है. बैंक ने कहा है कि 666 दिन की सावधि जमा पर 8.1 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर को कायम रखा गया है.

रेलवे स्टेशनों पर लगे वाई-फाई नेटवर्क के मौद्रीकरण के लिए करार

रेल मंत्रालय के संचार उपक्रम रेलटेल ने देशभर के 6,100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर लगी अपनी वाई-फाई परियोजना को बाजार पर चढ़ाने (मौद्रीकरण) के लिए एक प्रौद्योगिकी फर्म के साथ करार किया है. रेलटेल ने अपने एक बयान में कहा कि उसने मुंबई स्थित कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक लिमिटेड की अगुवाई वाले एक गठजोड़ के साथ यह समझौता किया है. वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी थ्रीआई इन्फोटेक के साथ यह करार पांच साल का है. इस गठजोड़ में फॉरेंसिक्स इंटेलिजेंस सर्विलांस एंड सिक्योरिटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (एफआईएसएसटी) और येलो इंक भी शामिल हैं. इस समझौते के तहत रेलवे के एकीकृत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर रेल यात्रियों के लिए लक्षित विज्ञापनों और मल्टी-मीडिया सूचना सेवा के जरिये राजस्व पैदा करने पर जोर रहेगा. यह सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के उपभोक्ताओं से राजस्व सृजन का पहला बहु-वर्षीय समझौता है. राजस्व का बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आएगा. पांच वर्षों में इससे करीब 250 करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा होने की उम्मीद है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104.33 अंक टूटकर 61,189.87 अंक पर आया गया. वहीं, निफ्टी 32.45 अंक की गिरावट के साथ 18,200.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर 82.87 पर आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें