Budget 2026: बजट हर साल देश की आर्थिक दिशा और विकास की नींव तय करता है. इसी बीच, इस बार भी केंद्र सरकार ने 1 फरवरी 2026 को आम बजट पेश करने की योजना बनाई है. इस महत्वपूर्ण तारीख के आसपास सभी की निगाहें टिकी हैं क्योंकि बजट से देश की नीतियों, बाजारों और आम जनता की जेब पर गहरा असर पड़ता है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार
हालांकि बजट की तारीख लगभग तय मानी जा रही है, लेकिन संसद के बजट सत्र की शुरुआत और उसकी अवधि को लेकर अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. सरकार की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन आना बाकी है, जिस पर सांसदों, बाजार और मीडिया की नजरें टिकी हुई हैं.
सूत्र बताते हैं कि वित्त मंत्रालय और अन्य संबंधित विभाग अपने तय शेड्यूल के मुताबिक काम कर रहे हैं. बजट से जुड़े दस्तावेज, प्रस्ताव और वित्तीय आंकड़ों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि 1 फरवरी को बजट बिना किसी रुकावट के पेश किया जा सके. सरकार का मकसद है कि संसद की कार्यवाही और बाजार की उम्मीदों पर कोई असर न पड़े.
जल्द आ सकती है आधिकारिक घोषणा
अब कारोबार जगत, निवेशकों और मीडिया को सरकार की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. जैसे ही बजट सत्र की तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा, पूरे सत्र की समय-सीमा और अहम तारीखों पर साफ तस्वीर सामने आ जाएगी.
बजट की तारीख क्यों है अहम?
बजट सिर्फ सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि व्यापार, निवेश और आम लोगों के लिए भी बेहद अहम होता है. अगर बजट की तारीख में बदलाव होता है तो इसका असर बाजार की रणनीति और आर्थिक योजनाओं पर पड़ सकता है. ऐसे में सरकार का 1 फरवरी को ही बजट पेश करने का फैसला सभी तैयारियों को पटरी पर बनाए रखने में मदद करेगा.
Also Read:1 अप्रैल 2026 से बदल जाएंगे टैक्स के नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

