10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या काम करती है 1,00,00,00,00,000 की कंपनी, गड्ढों की वजह से बेंगलुरु ऑफिस हटाने का फैसला लिया

Black Buck: बेंगलुरु आउटर रिंग रोड की खराब हालत और भारी ट्रैफिक जाम ने 10 हजार करोड़ से अधिक मूल्य वाली कंपनी ब्लैकबक को अपना बेलंदूर ऑफिस छोड़ने पर मजबूर कर दिया. यह कंपनी ट्रक ऑपरेटरों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो पेमेंट, ट्रैकिंग और लोड मार्केटप्लेस जैसी सुविधाएं देती है.

Black Buck: बेंगलुरु की सड़को की हालत और आउटर रिंग रोड (ORR) पर लगातार रहने वाले ट्रैफिक जाम ने एक बड़ी कंपनी को आफिस शिफ्ट करने पर मजबूर कर दिया है. ट्रक आपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफार्म ब्लैकबक (BlackBuck) ने बेलंदूर स्थित अपने आफिस से बाहर जाने का एलान किया है.

क्यो लिया आफिस शिफ्ट करने का फैसला

ब्लैकबक के को फाउंडर और सीईओ राजेश कुमार याबाजी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बताया कि बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड (ORR) पर स्थित उनके आफिस में काम करना अब मुश्किल हो गया है. खराब सड़को और भारी ट्रैफिक की वजह से कर्मचारियों को दिक्कते झेलनी पड़ रही है, इसी कारण कंपनी ने आफिस शिफ्ट करने का निर्णय लिया.

कितनी बड़ी है कंपनी

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2025 में ब्लैकबक की वैल्यूएशन ₹10,900 करोड (1.3 बिलियन डॉलर) से भी ज्यादा थी. साल 2015 में बनी यह कंपनी आधिकारिक रूप से जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड (Zinka Logistics Solutions Limited) के नाम से रजिस्टर्ड है और आज ट्रकिंग बिजनेस में डिजिटल क्रांति लाने वालों में से एक मानी जाती है.

ब्लैकबक करती क्या है

ब्लैकबक भारत में ट्रक आपरेटरों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म है, जो उनके रोजाना के काम को आसान बनाता है. यह मोबाइल एप के जरिए ट्रक ड्राइवरों और आपरेटरों को कई सुविधाए देता है जैसे

  • लोड मार्केटप्लेस: जहां ट्रक आपरेटरों को माल ढुलाई के लिए काम मिलता है.
  • पेमेंट और ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट: ट्रक ड्राइवर टोल और फ्यूल पेमेंट को डिजिटल तरीके से कर सकते है.
  • टेलीमैटिक्स और ट्रैकिंग: आपरेटर अपने ट्रक और ड्राइवर की लोकेशन, ईंधन उपयोग और प्रदर्शन पर नजर रख सकते है.
  • फाइनेंसिंग: ट्रक खरीदने या मेंटेनेंस के लिए फाइनेंस विकल्प उपलब्ध कराता है.

कैसे बदलता है ट्रकिंग बिजनेस

ब्लैकबक का प्लेटफार्म ट्रक आपरेटरों को खाली ट्रकों में लोड ढूंढने, खर्चो को नियंत्रित करने, और लोड प्राइसिंग तय करने में मदद करता है. इससे न सिर्फ समय की बचत होती है बल्कि चोरी और धोखाधड़ी का खतरा भी काफी कम हो जाता है.

Also Read: किरायेदारों और मकान मालिकों के लिए नए नियम, जानें पूरी जानकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel