20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, मई महीने में किस- किस दिन बैंक में रहेगी छुट्टी देखें पूरी लिस्ट

Bank to remain shut in these cities of india today : देश के कई हिस्सों में बैंक ईद समेत विभिन्न त्योहारों को लेकर आज बंद रहेंगे. क्योंकि यह छुट्टियां आरबीई द्वारा निर्धारित की गयी है. इसलिए अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो इस खबर के अवश्य पढ़ लें.

देश के कई हिस्सों में बैंक ईद समेत विभिन्न त्योहारों को लेकर आज बंद रहेंगे. क्योंकि यह छुट्टियां आरबीई द्वारा निर्धारित की गयी है. इसलिए अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो इस खबर के अवश्य पढ़ लें.

आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार देश भर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक के अलावा सहकारी और क्षेत्रीय बैंक सहित सभी बैंक कुछ खास अवसरों पर बंद रहेंगे, जिन्हें केंद्रीय बैंक द्वारा अधिसूचित किया गया है.

आज 14 मई को अगरतला, रांची, पटना, अहमदाबाद, आईजोल, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर चंडीगढ़, गंगटोक , गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल , जयपुर कानपुर, कोलाकाता, नयी दिल्ली, पणजी और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे. पटना, रायपुर , रांची, शिलांग और शिमला में भगवानी श्री परशुराम जयंती, ईद उल फितर, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Also Read: Cheapest Gold : 17 मई से यहां आपको मिलेगा सस्ता सोना, खरीदने से पहले जान लें ये खास बात

यहां यह भी जानना जरूरी है कि बैंक की छुट्टियां उन राज्यों में मनाये जा रहे त्योहारों पर भी निर्भर करती हैं. इसलिए बैंक की छुट्टियों में भी अंतर हो सकता है क्योंकि अलग-अलग राज्यों में अलग अलग त्योहार हो सकते हैं.

जानें मई महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

14 मई को ईंद उल फितर, बसवा जयंती, अक्षय तृतीया, के कारण दिल्ली, चेन्नई समेत अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंक बंद रहेंगे.यह कई राज्यों में लागू होगा और कुछ राज्यों में लागू नहीं होगा.

आरबीआई द्वारा निर्धारित छुट्टी

देश भर के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक बैंक रविवार को भी बंद रहते हैं.

इस दिन बैंक रहेंगे बंद

16 मई: रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)

22 मई: चौथा शनिवार

23 मई : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 मई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Also Read: एसबीआई के PK मंगलम नायर बनाए गए बैड बैंक का पहला सीईओ, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के बढ़ते एनपीए पर लगाएंगे लगाम

Posted By: Pawan Singh

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें