27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bank Holidays 2022: बैंक से जुड़े काम जल्द निपटा लें, जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) पर नजर डालें तो बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करता है.

Bank Holidays 2022 : अगले महीने यानी जनवरी 2022 में यदि आपको बैंक में काम है तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की लिस्‍ट जारी करने का काम किया गया है. आइए नजर डालते हैं इस लिस्‍ट पर…

लिस्ट पर डालें एक नजर

-एक जनवरी को नये साल की छुट्टी (देश भर में)

-चार जनवरी को लोसूंग की छुट्टी (सिक्किम)

-11 जनवरी को मिशनरी डे की छुट्टी (मिजोरम)

-बारह जनवरी को स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन

-चौदह जनवरी को मकर संक्रांति/पोंगल की छुट्टी (कई राज्य)

-पंद्रह जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस की छुट्टी (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)

-अठारह जनवरी को थाई पूसम की छुट्टी (चेन्नई)

-26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी (देश भर में)

-31 जनवरी को मी-डैम-मे-फी की छुट्टी (असम)

Also Read: New Rules from January 2022: कल से बदल जायेंगे ये नियम, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी
इन वीकेंड पर बैंकों को बंद रखा जाएगा

-दो जनवरी को रविवार

-आठ जनवरी को दूसरा शनिवार

नौ जनवरी को रविवार

-सोलह जनवरी को रविवार

-बाइस जनवरी को चौथा शनिवार

-तेइस जनवरी को रविवार

-तीस जनवरी को रविवार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की गाइडलाइन पर एक नजर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) पर नजर डालें तो बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर निर्भर करता है. यही नहीं उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी ये डिपेंड है. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होती हैं. ऐसे में आप पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) पर नजर डाल लें. ऐसा ना हो कि आप बैंक पहुंचे तो वहां ताला लटका मिले.

आज साल का अंतिम दिन

आज साल का अंतिम दिन है. कल से हम नये साल यानी 2022 में प्रवेश कर जाएंगे. ऊपर जा लिस्‍ट है वो जनवरी 2022 की है जब बैंक बंद रहेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें