19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayushman Bharat का फायदा हुआ अब दोगुना, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

Ayushman Bharat: महंगे इलाज और बढ़ती अस्पताल की लागत के बीच Ayushman Bharat–PMJAY गरीब और कमजोर परिवारों के लिए भरोसे का सबसे बड़ा कवच बन गई है. अब 70+ बुजुर्गों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलता है, जिससे पूरे परिवार का इलाज कैशलेस और आसान हो गया है.

Ayushman Bharat: बीमारियों का इलाज पिछले कुछ सालों में बेहद महंगा हुआ है जांच से लेकर ऑपरेशन तक, हर कदम पर पैसे की चिंता बढ़ जाती है. ऐसे माहौल में Ayushman Bharat–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए बड़ी ताकत बनकर सामने आई है. यह योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये का वार्षिक कैशलेस हेल्थ कवर देती है, जिसमें देशभर के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं. खास बात यह कि पहले से चल रही बीमारियां भी इलाज के दायरे से बाहर नहीं होतीं और परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं रहती.

Ayushman Bharat का किसे मिलेगा फायदा?

योजना में सिर्फ पति-पत्नी या बच्चे ही नहीं, बल्कि

  • माता-पिता, दादा-दादी
  • भाई-बहन
  • ससुराल पक्ष
  • और साथ रहने वाले अन्य आश्रित भी शामिल होते हैं.

यानी एक ही कार्ड से पूरे घर का इलाज कैशलेस तरीके से हो सकता है. किसी अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन या अलग कार्ड की भी जरूरत नहीं है..

वरिष्ठ नागरिकों को अब दोगुना सुरक्षा कवर

सरकार ने पिछले साल योजना को और मजबूत करते हुए 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने का निर्णय लिया. इस बदलाव के बाद ऐसे परिवार जिनमें कोई बुजुर्ग 70+ है, अब कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर प्राप्त कर सकते हैं. कैंसर, हृदय रोग या किसी गंभीर उपचार के दौरान यह राशि पूरे परिवार को आर्थिक संकट से बचा लेती है.

70+ टॉप-अप के लिए पात्रता कैसे तय होती है?

वरिष्ठ नागरिकों को यह लाभ पाने के लिए प्रक्रिया बिल्कुल सरल रखी गई है

उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
यह उम्र केवल आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से तय की जाएगी.
किसी आय प्रमाण, आर्थिक स्थिति या अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं है.

Also Read: देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन आ सकती है PM Kisan की 22वीं किस्त, नोट कर लीजिए तारीख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel